गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं. जिसके बाद अब 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. लेकिन इसी बीच गोवा टीएमसी के चीफ किरण कांडोलकर ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर बड़ा आरोप लगाया है. कांडोलकर ने प्रशांत किशोर की पॉलिटिकल कंसल्टेंट कंपनी आई-पैक पर टीएमसी उम्मीदवारों से किनारा करने और बुरे व्यवहार का आरोप लगाया है. 


गोवा में टीएमसी उम्मीदवारों की नाराजगी
गोवा में तृणमूल कांग्रेस के चीफ कांडोलकर ने चुनाव के बाद पार्टी उम्मीदवारों के हवाले से ये बात कही है. साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया है कि वो अपना पद नहीं छोड़ने जा रहे हैं, लेकिन वो प्रशांत किशोर और उनकी टीम से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि, "पार्टी के उम्मीदवार लगातार आई-पैक के बर्ताव और उनके काम से नाखुश थे, जब मैंने इसे लेकर पार्टी नेताओं से बात की तो उन्होंने पद छोड़ने की सलाह दी. लेकिन मैं फिलहाल ऐसा नहीं कर रहा हूं." बता दें कि प्रशांत किशोर और उनकी कंपनी आई-पैक अलग-अलग चुनावों में राजनीतिक दलों के लिए रणनीति तैयार करने का काम करती है. पश्चिम बंगाल में इसी कंपनी ने ममता बनर्जी की टीएमसी के लिए रणनीति तैयार की थी और चुनावी कैंपेन चलाया था. 


हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रशांत किशोर की टीम और टीएमसी के बीच लगातार तनाव की खबरें सामने आ रही थीं. जिसके बाद अब गोवा से उनके खिलाफ आवाज उठाई गई है. फिलहाल प्रशांत किशोर और उनकी टीम की तरफ से इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. बता दें कि गोवा में टीएमसी इस बार महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी है. 14 फरवरी को राज्य में वोटिंग हुई थी. 


ये भी पढ़ें - 


Presidential Election: यूपी चुनाव के बाद BJP से अलग हो सकते हैं नीतीश कुमार, जल्द ले सकते हैं फैसला- सूत्र


UP Election 2022: बाहुबली-माफिया के बहाने प्रयागराज से सपा पर बरसे अमित शाह, बोले- अतीक-मुख्तार-आजम को जेल में रखना है तो...