Amit Shah in Goa: गोवा विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को घर-घर जाकर प्रचार किया. इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) भी मौजूद रहे. गृह मंत्री ने इस दौरान साईं मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की. प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और 'गोल्डन गोवा' बनाने का वादा किया. सत्ताधारी बीजेपी (BJP) चुनावों के प्रचार में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती, यही कारण है कि बड़े नेता भी प्रचार में उतर चुके हैं और सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है.
साईं मंदिर जाकर पूजा की
गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा के बोरिम स्थित साईं बाबा मंदिर में जाकर पूजा की. इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत कई नेता मौजूद रहे. अमित शाह इस वक्त पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और कभी वर्चुअल रैली के जरिए पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, तो कभी घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील कर रहे हैं. गृहमंत्री विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरस रहे हैं और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं.
घर-घर जाकर की वोट की अपील
सांवोर्डेम एरिया में अमित शाह ने घर-घर जाकर प्रचार किया और लोगों को पर्चे भी बांटे. उनके साथ पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता नजर आए. इस दौरान में कांग्रेस पर जमकर बरसे. गृह मंत्री ने कहा कि हमारे लिए गोवा का मतलब है 'गोल्डन गोवा' और कांग्रेस के लिए गोवा का मतलब है 'गांधी परिवार का गोवा'. उन्होंने कहा कि गोवा में हम विकास करेंगे और नए पर्यटन स्थल बनाएंगे. अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके नेता छुट्टियों पर बहुत जाते हैं, उनको आने जाने के लिए पर्यटन स्थल भी चाहिए.
जानें कब होगी राज्य में वोटिंग
गोवा विधानसभा चुनावों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं. फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है. उसके पास अपने 25 विधायक हैं और एक निर्दलीय का समर्थन है. पिछली बार कांग्रेस ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार बीजेपी के सामने आम आदमी पार्टी भी खड़ी हो गई है. इस बार राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.