Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव में 78 फीसदी से ज्यादा मतदान, जानिए पिछली बार से कितना है कम
Goa voter turnout: चुनाव आयोग के मुताबिक गोवा में इस बार शाम 6 बजे तक कुल 78.94% मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, सबसे अधिक मतदान सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में 89.64% हुआ.
Goa Election 2022 Voting Percentage: गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. 14 फरवरी को गोवा के लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर राजनीतिक दलों का भविष्य ईवीएम में कैद कर लिया. लेकिन इस बार पिछली बार की तुलना में थोड़ा कम मतदान हुआ. शाम तक वोटिंग प्रतिशत काफी उत्साहजनक रहा, लेकिन पिछली बार का आंकड़ा पार नहीं हो पाया.
पिछली बार के मुकाबले कम मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक गोवा में इस बार शाम 6 बजे तक कुल 78.94% मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, सबसे अधिक मतदान सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में 89.64% हुआ. उत्तरी गोवा में 79 प्रतिशत और दक्षिण गोवा 78 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि पिछले यानी 2017 विधानसभा चुनाव में पोलिंग पर्सेंटेज 81.21% रहा था. यानी यहां करीब तीन फीसदी वोटिंग पिछली बार से कम रही. हालांकि राज्य के हिसाब से ये काफी अच्छा वोटिंग पर्सेंटेज है. गोवा में मतदान को लेकर लोगों में काफी जागरुकता दिखी.
बता दें कि इस बार गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा ममता बनर्जी की टीएमसी और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में खुलकर उतरी. हालांकि चुनाव से पहले हुए सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही असली टक्कर है. वहीं आम आदमी पार्टी इस बार गोवा में किंगमेकर की भूमिका में हो सकती है. क्योंकि अगर बीजेपी या कांग्रेस में किसी को बहुमत नहीं मिल पाता है और AAP कुछ सीटें निकालती है तो उसकी भूमिका काफी अहम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें -
UP Election 2022: दूसरे चरण की वोटिंग के बाद अखिलेश यादव ने किया सीटों का शतक पूरा होने का दावा, CM योगी आदित्यनाथ ने भी किया ट्वीट