Goa Election Result 2022: गोवा चुनाव के नतीजों पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- हमें लोगों का फैसला मंजूर लेकिन...
Goa Assembly Election Result 2022: गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 21 है. अब तक के नतीजों के अनुसार बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गई है.
गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों में अब तक बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. 40 विधानसभा सीटों वाले राज्य में बीजेपी 20 सीटें जीत चुकी है. उसे बहुमत हासिल करने के लिए 21 सीटों की जरूरत है. दूसरी तरफ पिछले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार गोवा में अच्छा नहीं रहा और पार्टी केवल 11 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है. कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस बार गोवा में उसकी सरकार बनेगी, लेकिन नतीजे उसकी उम्मीद के विपरीत आए. इसको लेकर कांग्रेस के कई दिग्गजों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने गोवा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है. चिदंबरम ने कहा, "हम गोवा के लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं. हमारे उम्मीदवारों ने कई बाधाओं के बावजूद बहादुरी से लड़ाई लड़ी. लोगों ने बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए वोट किया और हम इसे स्वीकार करते हैं. कई निर्वाचन क्षेत्रों में हम बहुत कम अंतर से हारे."
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे."
पांच राज्यों के नतीजों के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "गोवा और उत्तराखंड से सीख है कि हमें धरातल पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदारी के साथ जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे. साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि हम नए और बदली रणनीति के साथ वापस लौटेंगे."
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: कुंडा में फिर चला राजा भैया का सिक्का, लगातार सातवीं बार जीते चुनाव