गोवा में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने जा रही है. बीजेपी विधानसभा चुनाव में 20 सीट जीत चुकी है. कांग्रेस 10 सीट जीत चुकी है और एक सीट पर वह आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी ने गोवा में दो सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी  ने 2 और रेवॉल्यूशनरी गोअन्स पार्टी ने एक सीट जीती है. तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं. जबकि एक सीट गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के हिस्से में आई है. 


मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. निर्दलीय उम्मीदवारों एंटोनियो वास, चंद्रकांत शेट्टी और एलेक्स रेजिनाल्ड ने भगवा पार्टी को अपना समर्थन दिया है. गोवा में बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आप सहित पार्टियों के साथ बहुकोणीय मुकाबला था. 2017 में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बीजेपी जिसने 13 सीटें जीतीं, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के समर्थन से सरकार बनाने में कामयाब रही, जिसने तीन-तीन सीटें जीती थीं. इसके अलावा दो निर्दलीय थे.


 पणजी और तालेगाओ निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अतानासियो मोनसेरेट और उनकी पत्नी जेनिफर मोनसेरेट ने जीत हासिल की है. वालपोई और पोरीम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विश्वजीत राणे और उनकी पत्नी देविया विश्वजीत राणे जीत गए हैं.  गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर कांग्रेस के हाथों विधानसभा चुनाव हार गए. कांग्रेस ने यह सीट बीजेपी से झटक ली है.


अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने इस प्रदेश में दो सीट जीती हैं. वकालत से राजनीति में आए पालेकर को चुनाव से पूर्व 14 फरवरी को आप ने पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था. वह सेंट क्रूज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस उम्मीदवार रूडोल्फो फर्नांडीज ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के एंटोनियो फर्नांडीस को हराया. फर्नांडीज इस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे. कांग्रेस उम्मीदवार को 8841, बीजेपी के फर्नांडीज को 6377 और पालेकर को 4098 वोट मिले.


आप उम्मीदवार कैप्टन वेंजी वीगास ने बेनाउलिम निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के चर्चिल अलेमाओ को हराया है जबकि आप प्रत्याशी क्रूज सिल्वा वेलिम सीट पर आगे चल रहे हैं. आप ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.


यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के 5 राज्यों में खराब प्रदर्शन पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?


यह भी पढ़ें: UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत