Goa Assembly Elections 2022: अगले महीने के राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से टिकट नहीं देने से नाराज, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर ने सत्तारूढ़ पार्टी से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. 65 साल के पारसेकर ने कहा कि वह पार्टी में नहीं रहना चाहते हैं और आज शाम तक अपना त्यागपत्र औपचारिक रूप से सौंप देंगे.


बीजेपी की घोषणा-पत्र समिति के प्रमुख हैं पारसेकर


पारसेकर फिलहाल आगामी गोवा चुनाव के लिए बीजेपी की घोषणा-पत्र समिति के प्रमुख हैं और पार्टी को कोर समिति के भी सदस्य हैं. बीजेपी ने मांद्रेम विधानसभा सीट के लिए मौजूदा विधायक दयानंद सोपते को नामांकित किया है. इस सीट का पारसेकर ने 2002 से 2017 के बीच प्रतिनिधित्व किया था. सोपते ने 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पारसेकर को हराया था, लेकिन 2019 में नौ अन्य नेताओं के साथ सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए थे.


पारसेकर ने कहा, “फिलहाल, मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं आगे क्या करुंगा, इसका फैसला बाद में करुंगा.” उन्होंने कहा कि सोपते मांद्रेम में मूल बीजेपी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे उनके भीतर व्यापक असंतोष है.


2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री थे पारसेकर


पारसेकर 2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री थे. उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था. बीजेपी ने 14 फरवरी के गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 प्रत्याशियों की पहली सूची की घोषणा कर दी है. राज्य में विधानसभा की 40 सीट हैं.


यह भी पढ़ें-


Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री पर Akali Dal ने फोड़ा 'वीडियो बम', कहा- Charanjit Channi हनी और मनी का कॉम्बिनेशन हैं


UP Election 2022: 'यूपी की सत्ता में लौटे तो IT सेक्टर में देंगे 22 लाख नौकरियां', सपा सुप्रीमो Akhilesh Yadav का एलान