Goa Elections 2022: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. महुआ मोइत्रा कहा कि कांग्रेस को यह महसूस करना चाहिए कि उसके (कांग्रेस के) नेता भारत के सम्राट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने गोवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी किया होता तो टीएमसी को सत्तारूढ़ बीजेपी को हराने के लिए तटीय राज्य के चुनाव मैदान में नहीं उतरना पड़ता.


खुद के सर्वोच्च होने का बर्ताव छोड़े कांग्रेस- TMC


मोइत्रा ने कहा कि टीएमसी गोवा में गठबंधन करने के लिए तैयार है, क्योंकि बीजेपी को हराना वक्त की दरकार है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को खुद के सर्वोच्च होने के तौर पर बर्ताव करना छोड़ना होगा. उन्होंने इससे पहले दिन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह कहा.


टीएमसी नेता ने कहा कि चिदंबरम और कांग्रेस नेतृत्व को यह महसूस करना चाहिए कि बीजेपी का मुकाबला करने का वक्त आ गया है और कांग्रेस के लिए यह भी महसूस करने का वक्त आ गया है कि वह अकेले यह लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दल-बदल के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है क्योंकि उसने एम. लोबो (बीजेपी के मंत्री), बीजेपी नेता देलिया लोबो, पूर्व मंत्री कारलोस अल्मेडा का पार्टी में स्वागत किया था.


कांग्रेस कहती है ममता बागी हैं- महुआ


मोइत्रा ने कहा कि कांग्रेस की परिभाषा के मुताबिक (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी बागी हैं और (वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) जगन रेड्डी बागी हैं. टीएमसी नेता ने कहा कि लेकिन ये लोग मुख्यमंत्री हैं और राज्यों में शासन कर रहे हैं.


चिदंबरम ने कहा था कि गोवा में कांग्रेस और भाजपा दो मुख्य प्रतिस्पर्धी हैं और अगर आम आदमी पार्टी (आप) और टीएमसी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार उतारती है और कुछ वोट हासिल करती है, तो वे गैर- बीजेपी वोट का बिखराव करेंगी.


यह भी पढ़ें-


Watch: यूपी चुनाव में गानों से जनता को लुभाएगी BJP, सांसद रवि किशन के गीत 'UP में सब बा' का टीजर आउट


UP Election 2022: संजय राउत का बड़ा दावा, 10 और मंत्रियों का होगा इस्तीफा, बोले- समझ लीजिए किस तरफ जा रहा इलेक्शन