TMC Goa Candidate List: Trinamool Congress ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राज्यसभा सदस्य को भी टिकट
Goa Polls 2022 TMC Candidate List: गोवा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
![TMC Goa Candidate List: Trinamool Congress ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राज्यसभा सदस्य को भी टिकट Goa Polls 2022 TMC announced first list for upcoming Goa election know in details TMC Goa Candidate List: Trinamool Congress ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राज्यसभा सदस्य को भी टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/8d096df890f04437020b1bacada6d5d1_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Goa Polls 2022 TMC Candidate List: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. पार्टियां अब अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.
गोवा में 14 फरवरी को मतदान होना है. राज्य सभा सदस्य लुईजिन्हो फलेरियो को फतोर्दा विधानसभा सीट से टिकट दी गई है. इस सीट से फिलहाल गोवा फॉरवार्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई विधायक हैं.
सूची के मुताबिक, जीएफपी के पूर्व नेताओं किरन कंदोल्कर और जगदीश भोबे राज्य के अल्दोना और संत आंद्रे सीटों से चुनाव लड़ेंगे. दोनों ने आज ही सरदेसाई नीत पार्टी से इस्तीफा दिया है. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ बेनौलिम और उनकी बेटी वलांका को नवेलिम सीटों से टिकट दी गई है.
Goa Election 2022: गोवा में कौन होगा AAP का CM चेहरा? कल अरविंद केजरीवाल पणजी में करेंगे एलान
तृणमूल कांग्रेस के अनुसार, भाजपा के पूर्व नेता संदीप वजार्कर को पोरवोरिम से, समिल वोल्वोईकर को कुम्भार्जुआ, गनपत गांवकर को पोरिम, गिल्बर्ट मारिआनो रोड्रिग्ज को कोर्टालिम, जोस राजू कबराल को नुवेम और डॉक्टर जोर्सन फर्नाडिस को कुनकोलिम से टिकट दिया गया है.
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा चुनाव महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)