Godhra Constituency Result 2022: बिलकिस बानो रेप और मर्डर केस के दोषियों को छोड़ने वाले राउलजी ने जीता चुनाव
Godhra Constituency Result 2022: गोधरा सीट काफी चर्चित सीटों में रही है.राउलजी 35 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते है.वे बिलकिस बानो रेप और मर्डर केस के दोषियों को छोड़ने का फैसला करने वाली कमेटी के सदस्य थे.
Godhra Constituency Result 2022: गुजरात चुनाव के नतीजे इतिहास रचने वाले थे. बीजेपी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ 156 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. यह कहना गलत नहीं होगा की गुजरात में अभी भी बीजेपी की आंधी कायम है. गोधरा सीट काफी चर्चित सीटों में रही है. बीजेपी के सीके राउलजी यहां से विधायक चुने गए हैं. ख़ास बात यह है कि सीके राउलजी बिलकिस बानो रेप और मर्डर केस के दोषियों को छोड़ने का फैसला करने वाली कमेटी के सदस्य भी थे.
इस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी काफी है. लेकिन इसके बावजूद राउलजी 35 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते हैं. पंचमहल जिले में गोधरा समेत कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 5 में से 4 सीटों पर विजय मिली थी. लेकिन इस बार राउलजी की जीत से बीजेपी को काफी फायदा हुआ और उनके खाते में 5 की 5 सीटें आ गई हैं. दरअसल एक्सपर्ट्स का मानना है कि राउलजी को टिकट देने के बीजेपी के फैसले ने एक तरह से जमीन पर चुपचाप वोटों का हिंदू-मुस्लिम में ध्रुवीकरण कर दिया था. गोधरा में तक़रीबन 2.50 लाख मतदाता है. जिनमें 65 हज़ार मुस्लिम मतदाता है.
चुनाव से कुछ महीने पहले यानि 15 अगस्त को उम्रकैद के बजाय 15 साल पूरे होने के आधार पर बिलकिस बानो रेप केस के 11 दोषियों को जेल से छोड़ दिया गया था. गुजरात के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजकुमार ने कहा था कि 11 दोषियों ने पूरे 14 साल की सज़ा काटी है. अगर नियम की बात करें तो उम्रकैद का मतलब होता है कम से कम 14 साल की सज़ा.जिसके बाद आरोपी सज़ा माफ़ी के लिए अपील कर सकता है. इसके बाद राज्य सरकार फैसला सुनाती है, जिसके बाद जेल सलाहकार समिति और अथॉरिटी आपस में सलाह मशवरा करते हैं और माफ़ी पर फैसला करते हैं.
उन्होंने कहा था,'' कुछ पैरामीटर्स भी होते है जिन्हे ध्यान में रखते हैं, जैसे उनकी उम्र, जेल में उनका व्यवहार और अपराध की प्रकृति. इन दोषियों ने सभी पैरामीटर्स पास कर लिए थे जिसके बाद ही यह निर्णय लिया गया था.''
जिन 11 दोषियों को रिहा किया गया था उसमें जसवंतभाई नाई, गोविंदभाई नाई, शैलेष भट्ट, राधेश्याम शाह, बिपिन चंद्र जोशी, केसरभाई वोहानिया, प्रदीप मोरधिया, बाकाभाई वोहानिया, राजूभाई सोनी, मितेश भट्ट और रमेश चंदाना शामिल हैं.