UP Election 2022: गोरखपुर सदर सीट से CM Yogi के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने इन्हें दिया टिकट
गोरखपुर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. पार्टी ने गोरखपुर सदर (Gorakhpur Sadar Seat) से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को टिकट दिया है. उपेंद्र शुक्ला की पत्नी ने पिछले दिनों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की थी. उपेंद्र शुक्ला बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि 2019 में उनका टिकट काटकर रवि किशन को प्रत्याशी बनाया गया था. कुछ दिनों बाद उपेंद्र शुक्ला का निधन हो गया.
सपा ने पडरौना विधानसभा सीट से पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव प्रत्याशी घोषित किया है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 7, 2022
बता दें कि सीएम योगी गोरखपुर शहर सीट से नामांकन दाखिल कर चुके हैं. योगी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. गोरखपुर शहर सीट से भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर आजाद भी चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं.
सुभावती 20 जनवरी को लखनऊ में अपने दो बेटों के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुई थीं. उन्होंने टिकट मिलने के बाद कहा, "मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ जैसी कमजोर और असहाय महिला को सम्मान दिया. मैं उनसे रिकॉर्ड वोटों के साथ जीत दर्ज करने का वादा करती हूं.’’
उनके बेटे अमित शुक्ला ने कहा, "मेरे पिता एक उत्साही पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता थे और जीवन भर दीन दयाल उपाध्याय के सिद्धांत पर चले, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद किसी ने उनकी परवाह नहीं की. हम सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात करके समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. हम उनके विचारों से प्रभावित हैं." उन्होंने कहा, "हम इतिहास रचेंगे और सीट पर जीत मेरे पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी."