CM Of Gujarat: गुजरात में 156 सीटों के साथ बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. 12 दिसंबर को राज्य में बीजेपी सातवीं बार सरकार बनाने के लिए तैयार है. पार्टी के नेता भूपेंद्र पटेल 20 अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले सकते हैं.  गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने हालांकि नई सरकार के गठन से पहले शुक्रवार को राज्यपाल अचार्या  देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा था. 


राज्यपाल को सौंपा था भूपेंद्र पटेल ने इस्तीफा


भूपेंद्र पटेल ने राज्य के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल, हर्ष  सांघवी , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ऋषिकेश पटेल और गुजरात के चीफ व्हिप पंकज देसाई के साथ राजभवन में इस्तीफा देने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. आज शनिवार के दिन बीजेपी गांधीनगर स्थित प्रदेश  बीजेपी के कार्यालय कमलम में अपने विधायक दल की बैठक करने वाली है, जिसके बाद सभी नेता राज्यपाल से करीब 2 बजे मिलकर अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.


शपथ समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह होंगे शामिल  


आगामी 12 दिसंबर को सीएम भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि पटेल के शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी  शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक जिस दिन भूपेंद्र पटेल सीएम पद की शपथ लेंगे ठीक उसी दिन 20 कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते हैं और उसके अगले ही दिन से अपने अपने कार्यालयों में कार्यभार संभालेंगे. 


भूपेंद्र पटेल ने हासिल की है भारी मतों के साथ जीत


बीजेपी ने विधानसभा के चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है जो कि 1960 के बाद के किसी भी पार्टी के द्वारा जीती गई सीटों की सबसे बड़ी संख्या है. गुजरात में बीजेपी ने इस बार कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिसमें भूपेंद्र पटेल ने भी अपने निर्वाचित क्षेत्र घाटलोडिया से 1 लाख 92 हजार भारी मतों के साथ जीत दर्ज की है. 


यह भी पढ़ें :  साल 2022 तो छोड़िए, कांग्रेस और AAP के वोट शेयर को मिला भी दें तो साल 2017 के बीजेपी के बराबर नहीं