चंडीगढ़: चुनाव नतीजे आने में अब करीब 48 घंटे का वक्त रह गया है.  सभी पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने वाले हैं. पहली बार केजरीवाल की पार्टी के मैदान में होने से पंजाब में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है.  पंजाब के चुनाव नतीजे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को यूपी में तो जीत का पक्का भरोसा है, लेकिन पंजाब को लेकर वो थोड़ा संभलकर बोल रहे हैं.


शाह का कहना है कि पंजाब में इस बार मध्य त्रिकोणीय मुकाबला


अमित शाह का कहना है कि पंजाब में इस बार मध्य त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी अध्यक्ष का बयान इशारा कर रहा है कि पंजाब में इस बार गठबंधन की सरकार पर खतरे के बादल मंडरा हैं. चुनावी विश्लेषक भी मान रहें हैं कि इस बार मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच ही है.


देखें वीडियो :



मालवा इलाके में कांग्रेस और आप के बीच सीधी टक्कर-जगरूप सिंह


अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जगरूप सिंह के मुताबिक पंजाब के मालवा इलाके में कांग्रेस और आप के बीच सीधी टक्कर हुई है. मालवा क्षेत्र में लुधियाना और पटियाला जैसे शहर हैं और यहां पर विधानसभा की कुल 69 सीट है. पिछले चुनाव में मालवा क्षेत्र में अकाली दल ने 34 सीट जीती थी, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 31 सीटें आयी थीं, लेकिन इस चुनाव में मालवा इलाके में आप का खासा असर दिख रहा है.


दोआब इलाके में कड़ी टक्कर- हरजेशवरपाल सिंह


मालवा के चुनावी विशेषज्ञ हरजेशवरपाल सिंह का कहना है, पंजाब के दोआब इलाके में विधानसभा की कुल 23 सीट है. पिछले चुनाव में यहां पर अकाली दल ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी के हिस्से में पांच सीट आयी थी. कांग्रेस को 2012 में दोआब की केवल छह सीटों पर जीत मिली थी लेकिन चुनावी विश्लेषकों के मुताबिक इस बार तस्वीर बदली हुई है.


माझा में भी आप और कांग्रेस के बीच टक्कर- देशराज काली


चुनावी विश्लेषक देशराज काली के मुताबिक, पंजाब के तीसरे इलाके माझा में विधानसभा की कुल 25 सीट है. पिछले चुनाव में यहां अकाली दल को 11 और बीजेपी को पांच सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस के हिस्से में केवल छह सीटें आयी थीं. दावा किया जा रहा है कि पंजाब के दूसरे हिस्सों की तरह माझा में भी टक्कर आप और कांग्रेस के बीच ही है लेकिन इन दोनों में नंबर वन कौन बनेगा, ये कहना अभी मुश्किल है.


बता दें कि पंजाब में अभी बीजेपी-अकाली गठबंधन की सरकार है. पिछले दो बार से अकाली-बीजेपी की पंजाब में सरकार है. इस बार आम आदमी पार्टी के आने से पंजाब में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. अकाली-बीजेपी की कांग्रेस और  केजरीवाल से टक्कर है.