AAP CM Candidate in Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना सीएम कैंडिडेट अनाउंस कर दिया है. AAP का गुजरात में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कोई और नहीं बल्कि इशुदान गढ़वी होंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता ने अपना सीएम चुन लिया है. केजरीवाल ने कहा कि हमने सीएम पद के लिए सुझाव मांगे थे. हमारे पास 16 लाख 48 हजार लोगों का जवाब आया था. जिसमें 73 फीसदी लोगों ने गढ़वी का नाम लिया. 


इसुदान गढ़वी कौन हैं


आम आदमी पार्टी के सीएम रेस में जो सबसे आगे हैं वो हैं इसुदान गढवी. 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में जन्मे इसुदान गढवी पेशे से एक पत्रकार भी हैं.  इसुदान गढवी के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. उन्हें गुजरात में आप के ज़मीनी नेता के तौर पर पहचान मिली हुई है. 


इन नामों पर भी थी चर्चा


सीएम पद के रेस में इसुदान गढ़नवी के अलावा भी कुछ नाम चर्चा में थे. उन्हीं में से एक नाम गोपाल इटालिया का नाम था. गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं. वो पाटीदार समुदाय से आते हैं. साल 2017 में वो पाटीदार आंदोलन के सबसे प्रमुख चेहरों में एक थे. हालांकि अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. 


इसके अलावा अल्पेश कथेरिया पिछले महीने केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वो भी पाटीदार समुदाय से आते हैं. उनको भी सीएम चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था.