Vav Assembly By Election 2024: गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. पार्टी ने गुलाब सिंह को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक लेटर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी.


उन्होंने इस लेटर में लिखा है, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में गुलाब सिंह राजपूत के नाम को मंजूरी दे दी है."


गुजरात में कब है उपचुनाव?


वैसे तो गुजरात में विधानसभा की 2 सीटें खाली हैं, लेकिन पिछले दिनों चुनाव आयोग ने सिर्फ एक सीट यानी वाव पर ही उपचुनाव कराने की घोषणा की थी. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, वाव विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को इसका रिजल्ट आएगा. यहां से कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर विधायक थीं, लेकिन इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में बनासकांठा सीट से जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. तभी से यह सीट खाली है.


क्या है वाव विधानसभा सीट का समीकरण


वाव विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. कांग्रेस के टिकट पर गेनीबेन ठाकोर ने यहां से 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. गेनीबेन ठाकोर ने एक बार फिर यहां से पार्टी की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि पिछले चुनाव की तरह ही इस बार भी सभी समुदाय के लोग मिलकर कांग्रेस को जिताने के लिए वोट करेंगे. 


2022 में ऐसे रहे थे नतीजे


वाव विधानसभा सीट पर 2022 में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. यह विधानसभा सीट गुजरातके बनासकांठा जिले में आती है. 2022 में वाव में कुल 45.26 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2022 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से गेनीबेन ठाकोर ने भारतीय जनता पार्टी के स्वरुपजी ठाकोर को 15601 वोटों के मार्जिन से हराया था.


ये भी पढ़ें


Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली शराब नीति: केजरीवाल, सिसोदिया के बाद एक और आरोपी को जमानत, अब मामले में मिल गई सभी को बेल