AAP CM Candidate: आम आदमी पार्टी आज करेगी गुजरात में सीएम उम्मीदवार का एलान, रेस में सबसे आगे ये 3 नाम
AAP CM Candidate in Gujarat: गुजरात में आज आम आदमी पार्टी अपने सीएम चेहरे का नाम अनाउंस करेगी. इस रेस में तीन नाम चर्चाओं में हैं. आइए जानते हैं वो कौन हैं.
![AAP CM Candidate: आम आदमी पार्टी आज करेगी गुजरात में सीएम उम्मीदवार का एलान, रेस में सबसे आगे ये 3 नाम Gujarat Assembly Election 2022 AAP CM Candidate AAP will announce Chief Minister candidate in Gujarat today Isudan Gadhvi gopal italia AAP CM Candidate: आम आदमी पार्टी आज करेगी गुजरात में सीएम उम्मीदवार का एलान, रेस में सबसे आगे ये 3 नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/3666e1c3b4a6aa889e0c620c835d88c51666605175151566_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP CM Candidate in Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय करने का लक्ष्य लेकर आम आदमी पार्टी राज्य में अपने उम्मीदवार उतार रही है. आज दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल 2 बजे गुजरात में अपने सीएम पद के उम्मीदवार का नाम अनाउंस करेंगे. आम आदमी पार्टी के सीएम पद की रेस में जो दो नाम सबसे आगे हैं वो इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया का नाम है. आइए जानते हैं किन-किन के नाम सीएम पद के दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं.
इसुदान गढ़वी कौन हैं
आम आदमी पार्टी के सीएम रेस में जो सबसे आगे हैं वो हैं इसुदान गढवी. 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में जन्मे इसुदान गढवी पेशे से एक पत्रकार भी हैं. इसुदान गढवी के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. उन्हें गुजरात में आप के ज़मीनी नेता के तौर पर पहचान मिली हुई है.
गोपाल इटालिया कौन हैं
सीएम पद के रेस में जो दूसरा नाम सर्वाधिक चर्चा में है वो है गोपाल इटालिया का नाम. गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं. वो पाटीदार समुदाय से आते हैं. साल 2017 में वो पाटीदार आंदोलन के सबसे प्रमुख चेहरों में एक थे. हालांकि अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
अल्पेश कथेरिया कौन हैं
अल्पेश कथेरिया पिछले महीने केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वो भी पाटीदार समुदाय से आते हैं.
अब गुजरात में आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की लड़ाई में कौन बाजी मारता है ये आज पता चल जाएगा. पार्टी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इसुदान गढ़वी और गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और अल्पेश कथेरिया में किसे अपना सीएम पद का चेहरा बनाती है ये आज तय हो जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)