Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 1 दिसंबर को शुरू होने वाले हैं. सभी सियासी दल जम कर चुनाव प्रचार में लगे हुए है. सभी दल एक दूसरे पर जमकर शब्दों का प्रहार कर रहे हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने बजपी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी के 25 साल का राज्य ख़त्म करने वाली है. उन्होंने यह भी कहा की गुजरात के लोग बीजेपी के प्रदेश नेताओं से परेशान हो चुके हैं. गढ़वी का दावा है कि जब लोग वोट करेगें तो उनके दिमाग में मोदी फैक्टर नहीं होगा. 


गढ़वी ने अंग्रेजी समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री है और वह सत्ता में 2024 तक रहेगें लेकिन चुनाव गुजरात में राज्य सरकार चुनने के लिए हो रहा है. प्रदेश की जनता कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से थक चुकी है क्योंकि कोई उनके हित के बारे में नहीं सोचता है. गढवी का दावा है की उनको राज्य के सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है. 


गुजरात में आप का प्लान


इसुदान गढ़वी ने आगे बताया, ''आप ने राज्य में करीब 52,000 मतदान केंद्रों पर 11-15 लोगों की अपनी टोलियां बनाई है. जनता से किये गए वादों के कारण जुड़े 50 लाख से अधिक मतदाताओं ने घोषणापत्र भी लिए हैं. AAP कांग्रेस और बीजेपी की पुरानी परंपरा वाली सियासत में यकीन नहीं करती है. जहां पंचायत सदस्यों और स्थानीय जातीय नेताओं को वोट जुटाने की खातिर चुनाव के दौरान पार्टियों में शामिल कर लिया जाता था. पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता हमारे साथ हैं इसलिए लोग हमारी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. गुजरात की जनता का भरोसा 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजों के साथ दिखेगा.''


बता दें कि गुजरात में पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा. पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर वोटिंग है. वहीं दूसरे चरण का मतदान पांच दिसबंर को होगा. राज्य की सभी 182 सीटों पर नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.