(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Election 2022: क्या चाहती है गुजरात की जनता? कौन होगा अगला CM? आज शाम 5 बजे एबीपी न्यूज़ पर मिलेगा हर सवाल का जवाब
Gujarat Assembly Elections: एबीपी न्यूज़ लगातार गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जनता का मन टटोल रहा है. इसकी मदद से लोगों तक तमाम मुद्दों की जानकारी पहुंचाई जा रही है.
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण में एक दिसंबर को, जबकि दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. इससे पहले आज शाम 5 बजे एबीपी न्यूज़ ओपिनियन पोल दिखाएगा, जिसमें गुजरात चुनाव को लेकर तमाम सवालों पर सर्वे किया गया है.
एबीपी न्यूज़ लगातार गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के मन की बात जानने की कोशिश में है. शाम 5 बजे लोगों के मन में चुनाव को लेकर क्या कुछ है, तमाम बातें सामने आएंगी. गुजरात में किसकी जीत होगी, कौन सीएम बनेगा इसको लेकर लोगों ने अपना ओपिनियन शेयर किया है, जिसे आज एबीपी न्यूज शाम 5 बजे दिखाने जा रहा है.
क्या चाहती है गुजरात की जनता ?
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. गुजरात में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई बड़े नेताओं ने बीते दिन दौरे किए. आज भी चुनावी रणनीति को लेकर बीजेपी की राज्य कोर कमेटी की अहम बैठक हुई. वहीं, गुजरात कांग्रेस ने भी चुनावों को लेकर 8 संकल्प जनता के सामने रखे हैं. इन सबके बीच यह जानना जरूरी है कि जनता के मन में आखिर क्या है ? जनता किसे राज्य का सीएम बनाना चाहती है ? इन तमाम मुद्दों का जिक्र आज इस सर्वे में होगा.
पहले सर्वे में बेरोजगारी था बड़ा मुद्दा
इससे पहले भी एबीपी ने गुजरात चुनाव को लेकर सर्वे किया था. इस सर्वे में कई बातें सामने आई थीं. ओपिनियन पोल के मुताबिक, गुजरात के लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा माना था. गुजरात में 42 फीसदी लोग ऐसे थे, जो गुजरात सरकार के कामकाज से खुश थे. बाकी 26 फीसदी इसे औसत और 32 फीसदी लोग कामकाज को खराब मानते थे. अब इसे लेकर कई और बड़े सवाल भी सर्वे में जोड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Elections 2022: सी-विजिल एप पर वोटर कर सकेंगे शिकायत, 100 मिनट में मिलेगा EC से जवाब