Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद हर पार्टी विपक्ष पर जमकर निशाना साध रही है और जनता से अपनी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने को कह रही है. इसी बीच एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) की मौजूदगी को खारिज करते हुए कहा कि राज्य ने किसी तीसरे पक्ष को कभी जगह नहीं दी. उन्होंने कहा, 'गुजरात ने कभी किसी तीसरे पक्ष की अवधारणा को स्वीकार नहीं किया. गुजरात की राजनीति विचारधाराओं पर आधारित है और एक ऐसी पार्टी जिसकी कोई विचारधारा नहीं है. ऐसी पार्टी के गुजरात में जड़ें जमाने की कोई संभावना नहीं है.'
अमित शाह ने कहा,''यह कहा जा सकता है कि यह बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.'' बता दें कि शाह ने गुजराती समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार के दौरान ये बातें कहीं.
अमित शाह ने केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी और शंकरसिंह वाघेला और नाथूभाई मवानी द्वारा गठित स्थानीय पार्टियों के उदाहरण देते हुए कहा, ''जनता दल के चिमनभाई पटेल के अलावा, तीसरे दल का कोई अन्य नेता गुजरात में मुख्यमंत्री नहीं बना है.''
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कि बीजेपी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन के लिए एक समिति नियुक्त करने का निर्णय चुनाव के दौरान भावनाओं को भड़काने के लिए किया था, अमित शाह ने कहा,''जहां तक यूसीसी का संबंध है, यह जन संघ के समय से एक वादा रहा है. हमने राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया, कौन सा चुनाव था? हमने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, कौन सा चुनाव था? हमें तीन तलाक का अंत गया, कौन सा चुनाव था? जनसंघ के समय से ही यह (यूसीसी) हमारे लिए एक मुद्दा रहा है जिसे हमें पूरा करना चाहिए.''
कब होंगे मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में एक दिसंबर और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.