Gujarat Assembly Election 2022: 2017 में महज 258 वोटों से जीती बीजेपी, क्या गोधरा में इसबार फिर खिलेगा कमल?
गुजरात विधानसभा चुनावों में पंचमहल की गोधरा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही मजबूत पकड़ है.
BJP VS Congress on Godhra Seat: गुजरात विधानसभा चुनावों के रोचक मुकाबले में बस चंद दिन ही और बचे हैं. 8 दिसंबर को चुनावों के परिणामों से यह साफ हो जाएगा कि राज्य में वर्षों पुरानी सत्ता कायम रहती है या परिवर्तन हो गया है. सवाल यह है कि क्या गोधरा सीट पर बीजेपी ही कायम रहती है या फिर कांग्रेस प्रत्याशी अधिक मत हासिल कर चुनाव जीतेगी. गोधरा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होती है. गोधरा पंचमहल जिले में स्थापित है. 2017 से पहले गोधरा की सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था क्योंकि वह इस सीट पर अपनी सत्ता कायम रखने में सफल रहती थी लेकिन 2017 में बीजेपी ने यह सीट जीत ली.
गोधरा विधानसभा सीट पर 2007 से 2017 तक पूरे 10 वर्ष तक कांग्रेस ने अपना कब्जा किया हुआ था. फिलहाल गोधरा सीट पर बीजेपी के नेता चन्द्रसिंह रॉलजी( C.k Raulji) एमएलए के पद पर आसीन है.
गोधरा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला
गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में सी.के. रॉलजी ने कांग्रेस के प्रत्याशी परमार राजेन्द्रसिंह बलवन्तसिंह को चुनाव में बेहद कम मतों के अंतर से मात दी थी. सी.के. रॉलजी को 42% वोट शेयर के साथ कुल 75 हजार 149 वोट हासिल हुए थे. जबकि परमार राजेन्द्रसिंह बलवन्तसिंह को 41% वोट शेयर के साथ 74 हजार 891 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच ही बेहद कांटे की टक्कर हुई थी. बीजेपी के सी.के मात्र 258 वोटों के साथ जीते थे.
रतनसिंह राठोड़ से मिल सकता है बीजेपी को फायदा
बीजेपी और कांग्रेस की कांटें की टक्कर यह दर्शाता है कि इस सीट पर चुनाव में बेहद ही कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच गोधरा में 50-50 की लड़ाई है. हालांकि लोकसभा की पंचमहल सीट पर बीजेपी के एमपी रतनसिंह राठोड़ काबिज हैं जिससे बीजेपी को थोड़ा फायदा हो सकता है.
क्या है चन्द्रसिंह रॉलजी का गोधरा सीट पर फैक्टर ?
गोधरा विधानसभा सीट पर चन्द्रसिंह रॉलजी एक प्रमुख चेहरा हैं. वह गोधरा में काफी प्रख्यात भी हैं. वह 2012 और 2017 में वहां से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वैसे तो वह कांग्रेस के पूर्व नेता हैं लेकिन अक्टूबर 2017 में वह भाजपा में शामिल हुए थे. राउलजी ने कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था. बता दें कि गोधरा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 252,511 मतदाता हैं.
यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: जयंती पटेल हैं गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार, संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन