Gujrat Assembly Election: सोहराबुद्दीन के फर्जी एनकाउंटर मामले के बाद विवादों में आए गुजरात के पूर्व आईजी डीजी बंजारा ने गुजरात विधानसभा चुनावों में अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया है. उनकी पार्टी का नाम प्रजा विजया पक्ष है. वह आने वाले गुजरात विधानसभा में अपने प्रत्याशी उतारेंगे. डीजी बंजारा ने ऐलान किया है कि वह गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी का स्थान ले लेंगे. गुजरात में अपनी पार्टी लांच करते हुए उन्होने कहा कि राज्य में 2014 से राजनीतिक बवंडर मचा हुआ है. बंजारा ने दावा किया कि राज्य में उनकी पार्टी डर और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करेगी. साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आकर यहां की सभी समस्याओं का निवारण भी करेंगे.


5 दिन पहले ही किया था चुनावी मैदान में उतरने का इशारा


डीजी बंजारा गुजरात कैडर के 1987  बैच में आईपीएस अधिकारी रहे हैं. वह सोहराबुद्दीन के फर्जी एनकाउंटर मामले के बाद विवादों में आए थे. डीजी बंजारा ने गुरूवार को ही ट्विट कर अंदेशा दिया था. उन्होनें ट्विट में कहा कि गुजरात में ऐसा कोई माई का लाल नहीं जो खुद सूर्य की तरह चमकते हुए अपनी शक्ति व आत्मबल से सत्ता प्राप्त कर सके? इसके बाद उन्होनें आज मंगलवार को सुबह ट्विट कर पार्टी लॉन्च करने की जानकारी दी थी. उन्होंने पार्टी लॉन्च करने के बाद कहा कि वह गुजरात की जनता के लिए सियासत में आए हैं. बंजारा ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के चले जाने से ही गुजरात का गलत समय शुरू हो गया था तब ही से गुजरात में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल चल रहा है.


182 विधानसभा  सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी


पूर्व डीजी बंजारा ने प्रजा विजय पक्ष पार्टी लॉन्च करते ही ऐलान किया कि वह गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के साथ चुनावी अखाड़े में उतरेंगे. उन्होनें वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 1960 में गुजरात राज्य का गठन हुआ था. गठन के बाद से यहां कई बार कांग्रेस का राज रहा था.  बीते 27 साल से एक ही पार्टी भाजपा सत्ता में है. उन्होंने कहा कि जब लंबे समय तक कोई पार्टी सत्ता में होती है तो वह सत्ता भ्रष्ट हो जाती है.  इससे पहले यह परिस्थिति कांग्रेस के समय में हुई थी और अब यही समस्या बीजेपी के साथ है.