Gujarat Assembly Polls 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने सुबह ट्विटर पर बाला साहेब ठाकरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो पर सोशल मीडिया के कुछ यूज़र्स उन्हें समर्थन देते नज़र आये तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें कई सवालों से घेरा जा रहा है.  दरअसल जो वीडियो जडेजा ने शेयर की है वह पुराना वीडियो है. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाला साहेब ठाकरे लोगो से यह कहते हुए नज़र आ रहे है की अगर नरेंद्र मोदी के हाथ से गुजरात की सत्ता गई तो गुजरात गया.


रविंद्र जडेजा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ”अभी टाइम है समझ जाओ गुजरातियों." इस चुनाव में रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. रवींद्र जडेजा तो उनका खूब समर्थन कर रहे हैं लेकिन उनकी ननद नयनाबा और ससुर उनके खिलाफ प्रचार कर रहे थे. इसकी वजह यह है कि उनकी ननद और ससुर कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. 






 


जडेजा के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया


बाला साहब ठाकरे की जो वीडियो जडेजा ने शेयर की थी उसपर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आई है. @RolfGandhi_ नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,''भाई, आप उद्धव के पिताजी का विडियो डाल रहे हो. लेकिन आपके खुद के पिताजी तो बोल रहे हैं कि मेरा बेटा गलत पार्टी में फंस गया है, कांग्रेस को वोट करो. अब जो परिवार का ना हो, वो जनता का कैसा होगा." 




वही सुभम नाम के एक यूजर ने लिखा कि गुजरात चुनाव में इतना डर? दूसरों के वीडियो का सहारा लेना पड़ रहा है. वही आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि एक एक्टिव क्रिकेटर इस स्तर पर उतर आया है, समझ जाओ क्या स्थिति है बीजेपी की गुजरात में. शर्म करो भाई, एक विधायक पद के लिए इतना मत गिरो. जब उतरते हो ग्राउंड में तो लोग शान से इज्जत करते है आपकी. 


बता दें कि गुजरात में 89 सीटों के लिए आज मतदान हो रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक जारी रहेगी. बुजुर्ग और युवाओं में काफी उत्साह देखा जा सकता है. 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. कई वरिष्ठ नेता पहले चरण के लिए वोट दाल चुके है.