Gujarat Election 2022 : रिवाबा के रोड शो के लिए इस्तेमाल हुई रविंद्र जडेजा की जर्सी वाली तस्वीर तो भड़क उठे फैंस, ट्विटर पर सुनाई खरी-खोटी
Gujarat Assembly Polls 2022 : रिवाबा आज कल काफी सुर्ख़ियों में है. रिवाबा जडेजा को बीजेपी ने जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में दिख रहे हैं.
Gujarat Assembly Polls 2022 : टीम इंडिया के ऑल राउंडर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा आज कल काफी सुर्ख़ियों में हैं. रिवाबा जडेजा को बीजेपी ने जामनगर उत्तर की विधानसभा सीट से टिकट दिया है. दरअसल जडेजा को एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी और अभी तक उनकी चोट ठीक नहीं हो पाई है. वहीं रिवाबा चुनाव प्रचार के दौरान काफ़ी एक्टिव दिख रही हैं.
हालांकि वो कई विवादों का सामना भी कर रही हैं. हाल ही में चुनाव प्रचार के लिए रिवाबा रोड शो करने वाली थीं, जिसके लिए उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें रवींद्र जडेजा की भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने फोटो का इस्तेमाल किया. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस को काफ़ी बुरा लगा और वो इसकी आलोचना कर रहे हैं. इस पोस्ट में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है रिवाबा के रोड शो का पूरा मैप, पीएम मोदी के साथ अमित शाह की तस्वीर और जडेजा की भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में फोटो है.
दरअसल फैंस को ये देखकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा कि रिवाबा जडेजा भारतीय टीम की जर्सी का इस्तेमाल इस तरह कर रही हैं. कई फैन्स ने उनपर ऐसा करने के लिए निशाना साधा.
एक ने लिखा,'' मैम आप राजनीति कर रही है अच्छी बात है और साथ मे सर रविन्द्र जडेजा का फोटो भी लगाए है यह भी अच्छा है पर आप सर जडेजा का इंडियन क्रिकेटर जर्सी में फ़ोटो लगाए हैं ये गलत है, बाकी आप समझदार है.''
मैम आप राजनीति कर रही है अच्छी बात है और साथ मे सर रविन्द्र जडेजा का फोटो भी लगाए है यह भी अच्छा है पर आप सर जडेजा का इंडियन क्रिकेटर जर्सी में फ़ोटो लगाए है ये गलत है, बाकी आप समझदार है।🇮🇳🙏
— Rajat Rajwade🇮🇳🚩 (@rajat_rajwade) November 23, 2022
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा,''इस जर्सी का उपयोग क्यों? मैं जडेजा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और आपको चुनाव जीतते हुए देखना चाहता हूं लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है. राजनीतिक प्रचार के लिए कोई भारतीय जर्सी का इस्तेमाल नहीं कर सकता.''
Why using ICT jersey ? I'm big fan of Jaddu & want to see you winning election but this is not acceptable.
— Abhishek Mishra (@acrodemys) November 23, 2022
One can't use Indian jersey for political campaign.
एक और ट्विटर यूजर ने उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का इस्तेमाल करने के लिए टोका.
Why using ICT jersey ? I'm big fan of Jaddu & want to see you winning election but this is not acceptable.
— Abhishek Mishra (@acrodemys) November 23, 2022
One can't use Indian jersey for political campaign.
गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले है. पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है वही अंतिम चरण की 5 दिसंबर को. चुनाव के नतीजों ऐलान 8 दिसंबर को होगा. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीट है.