Gujarat CNG-PNG VAT Reduced: गुजरात सरकार ने दीपावली और विधानसभा चुनाव के पहले जनता को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने सोमवार (17 अक्टूबर) को पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है. इसके अलावा सरकार ने सीएनजी (CNG) वाहन मालिकों को भी खुश किया है. सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट (VAT) में 10 फीसदी की कटौती की है. 


अब सीएनजी पर वैट में कटौती से उपभोक्ताओं को 6 से 7 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा जबकि पीएनजी में उपभोक्ताओं को 5 से 6 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा. सीएनजी और पीएनजी में राहत देकर सरकार पर 300 करोड़ का बोझ पड़ेगा. इसके अलावा एलपीजी में राहत से सरकार पर भी कुल 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा.


गुजरात में होने हैं चुनाव


सरकार के इस एलान से 35 लाख एलपीजी धारकों को फायदा होगा. इस फैसले से गृहणियों और वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा. बता दें कि, गुजरात में इसी साल अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है और किसी भी दिन गुजरात चुनाव के लिए भी एलान किया जा सकता है. 


किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त भी जारी


सोमवार को ही पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी की है. देशभर के 8 करोड़ किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जा चुके हैं. केंद्र सरकार ने इस बार 12वीं किस्त के लिए 16 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के पूसा कैंपस में आयोजित पीएम किसान सम्मान 2022 मेले के उद्घाटन के दौरान 12वीं किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 किसान समृद्धि केंद्रों का भी उद्घाटन किया. उन्होंने युवाओं और कृषि वैज्ञानिकों को कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के मंत्र भी दिए. 


ये भी पढ़ें- 


PM Kisan Samman Sammelan: दिवाली से पहले PM Modi का मेगा गिफ्ट, एक क्लिक पर देश भर में शुरू हुए 600 किसान समृद्धि केंद्र