Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) की तारीखों का एलान जल्द कर सकता है. गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आप (AAP) तीनों ही दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इस बीच गुजरात बीजेपी कैंडिडेट चयन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गुजरात दौरे के बाद राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी उम्मीदवारों का चयन करेगी. बताया जा रहा है कि 2 नवंबर से बीजेपी उम्मीदवारों (BJP Candidates) की चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी. इस सिलसिले में मैराथन बैठक 2 से 7 नवंबर तक चलेगी.


एक सीट पर 3 दावेदरों का पैनल होगा


गुजरात बीजेपी उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय कमलम में बैठकों का सिलसिला चलेगा. राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक 4 नवंबर से 7 नवंबर तक होगी. संसदीय बोर्ड की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी. राज्य संसदीय बोर्ड में प्रत्येक सीट के लिए 3 दावेदारों का पैनल होगा. राज्य संसदीय बोर्ड नेशनल पार्लियामेंट्री बोर्ड को कैंडिडेट्स के फाइनल सिलेक्शन के लिए रिकमेंडेशन भेजेगा. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव की घोषणा होने से पहले रविवार (30 अक्टूबर) को गुजरात दौरा करेंगे. सरकारी कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्री गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ दिवाली मिलन समारोह में शरीक होंगे. पीएम मोदी के गुजरात दौरे के बाद बीजेपी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में जुट जाएगी. 


चुनाव की तारीख का एलान कब होगा?


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद अब गुजरात की बारी है. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान में देरी को लेकर विपक्षी दलों को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के बाद प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा हो. इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात की दो दिन की यात्रा के दौरान वहां करोड़ो रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. 


इन सब के बीच खबर है कि केंद्रीय चुनाव आयोग 1 या 2 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान कर सकता है. बताया जा रहा है कि चुनाव दो चरणों में हो सकता है. पहला चरण 30 नवंबर या फिर 1 दिसंबर को और दूसरा 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है. वहीं, 8 दिसंबर को रिजल्ट जारी होने की संभावना है. 


इसे भी पढ़ेंः- Gujarat Elections: गुजरात चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी में सरकार