Assembly Election 2022: कांग्रेस ने अंबेडकर का लगातार अपमान किया- अमित शाह
Assembly Election 2022: अमित शाह ने कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी ने पांच पीढ़ी तक आंबेडकर का अपमान किया. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने केवल आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल वोट लेने के लिए किया.
Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बीआर अंबेडकर का लगातार अपमान करने और पिछड़े समुदायों के विकास के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. साथ ही नर्मदा बांध कार्यकर्ता मेधा पाटकर को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने पर कटाक्ष किया. उन्होंने विपक्षी दल के ऊपर राज्य के विरुद्ध काम करने का भी आरोप लगाया है.
गुजरात के राजकोट, दासदा और बारडोली में कई रैलियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात के साथ लगातार अन्याय किया और आजादी के बाद से कभी पानी की समस्या का समाधान निकालने की कोशिश नहीं की. उन्होंने यह कहते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला किया कि उन्होंने कभी भी दलितों के साथ अच्छा नहीं किया. केवल राजनीति की. लेकिन जब से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार देश की सत्ता पर आयी है भारत के दो राष्ट्रपति दलित समुदाय से चुने गए हैं. द्रौपदी मुर्मू और रामनाथ कोविंद.
अमित शाह ने कहा,''जवाहरलाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक पांच पीढ़ियों ने केवल वोटों के लिए अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल किया है. उनका सम्मान कभी नहीं किया. न तो अंबेडकर को संसद में आने दिया और न ही कभी भारत रत्न से नवाज़ा गया. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में उनके जन्म स्थान महू में अंबेडकर के लिए एक स्मारक बनाया है. उनकी सरकार द्वारा पांच तीर्थ स्थल भी बनवाये गए है. ''
अमित शाह ने कहा,''आंबेडकर के सम्मान में बीजेपी ने उनकी जयंती 14 अप्रैल को समरसता दिवस के रूप में घोषित किया गया है वहीं 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में मतदान एक दिसंबर को होगा तो वहीं दूसरे चरण में वोटिंग पांच दिसबंर को होगी. राज्य के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.