Gujarat Assembly Polls 2022: भावनगर ईस्ट सीट BJP का गढ़, हैट्रिक लगाएगी या फिर कांग्रेस-AAP करेंगे खेल
Gujarat Assembly Polls 2022: भावनगर ईस्ट विधानसभा सीट से बीजेपी पिछले 27 साल से एक भी चुनाव नहीं हारी है. कांग्रेस पार्टी ने आखिरी बार यहां यहां से 1985 में चुनाव जीता था.
Gujarat Assembly Polls 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के 89 सीटों में कल पहले चरण के चुनाव समाप्त हुए. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक कुल 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ. बीजेपी गुजरात में पिछले 27 सालों से सत्ता पर है. इन चुनावों में भी बीजेपी अपना पूरा दम लगा रही है कि सत्ता उन्हें ही मिले. खासकर बीजेपी उन सीटों पर पूरी ताकत झोंक रही है जो कि उसके वर्चस्व वाली रही हैं. इनमें भावनगर ईस्ट विधानसभा सीट भी शामिल है.
इस क्षेत्र से बीजेपी पिछले 27 साल से एक भी चुनाव नहीं हारी है. कांग्रेस पार्टी ने अपनी आखिरी सीट यहां से 1985 में जीती थी. इस सीट को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. कांग्रेस यहां से बीजेपी को मुक़ाबला देती है लेकिन कभी भी पिछले 27 सालों से सफल नहीं हो पाई है. भावनगर ईस्ट सीट पर 2007 से बीजेपी की विधायक विभावरीबेन विजयभाई दवे लगातार चुनाव जीतती आ रही हैं.
हालांकि इस बार बीजेपी ने सेजल राजीव कुमार पांड्या को यहां से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यहां से बलदेव सोलंकी और आम आदमी पार्टी ने हामिर राठौड़ को चुनाव की राण भूमि में उतारा है. सभी दल जनता को लुभाने की कोशिश में लगे हुए है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की विधायक विभावरीबेन विजयभाई दवे ने कांग्रेस की नीताबेन बाबुभाई राठौड़ को 22,442 वोटों से मात दी थी. इस बार यहां चुनावी जंग काफी रोमांचिक है.
इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 265787 है. इनमें 135232 पुरूष और 130552 महिला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.यहां कोली समुदाय की जनसंख्या भी अधिक है. इसके बाद पटेल और ब्राह्मण और क्षत्रिय समुदाय आते हैं.ऐसा माना जा रहा है की बीजेपी यहाँ से अभी भी काफी मजबूती से चल रही है.