Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात चुनाव अपने आप में ही दिलचस्प हैं क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. यही कारण है पूरे देश की नजर गुजरात चुनाव पर टिकी हुई हैं. इन सबके बीच अब गुजरात की जामनगर सीट भी खूब चर्चाओं में है. इसकी वजह है यहां के उम्मीदवार. जामनगर से बीजेपी ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को मैदान में उतारा है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस यहां से रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा को उनके खिलाफ उतार सकती है. क्योंकि वह जामनगर कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं. 


जामनगर उत्तर की इस सीट पर पहले से ही बीजेपी का कब्जा है और धर्मेन्द्र सिंह जडेजा यहां से विधायक हैं. इससे पहले वह यहां से 2012 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए और 2017 में भी इस सीट पर जीत हासिल की. इस बार का मुकाबला यहां तब और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा अगर कांग्रेस इस पार्टी से नैना को उतारेंगी. यह मुकाबला कांग्रेस बनाम बीजेपी से ननद बनाम भाभी में बदल जाएगी. 


आमने-सामने होंगी ननद-भाभी 


इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और उनकी बहन नैना जाडेजा अलग-अलग पार्टियों में हैं. ननद-भाभी के बीच अक्सर नोकझोंक की खबरें भी सामने आती रही हैं. जडेजा की पत्नी रिवाबा ने 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन की थी और उसके कुछ वक्त बाद ही जडेजा की बहन नैना ने भी कांग्रेस ज्वाइन की थी. जब से नैना ने कांग्रेस जॉइन की है वह काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. माना जाता है कि उनकी लोगों में अच्छी खासी पैठ है. 


रवींद्र जडेजा के आगे खड़ी होगी मुश्किल


अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर एक ही सीट से अगर बहन और पत्नी चुनावी लड़ाई लड़ते हैं तो रवींद्र जडेजा किसका साथ देंगे. या तो वह भाई धर्म निभाएंगे या पति धर्म. ऐसे में अब कांग्रेस और बीजेपी ने उनके सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. जडेजा की बहन नैना की बात करें तो मां के निधन के बाद उन्होंने ही पूरे घर की जिम्मेदारी संभाली. यहां तक की जडेजा को क्रिकेट की दुनिया में लाने के लिए भी उन्होंने खूब मेहनत की थी. 


रिवाबा ने 2019 में जॉइन की थी BJP


रिवाबा जडेजा की बात करें तो वह मूल रूप से राजकोट की रहने वाली हैं. उनके पिता शहर के जाने माने बिजनेसमैन हैं. रिवाबा ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने तीन साल पहले यानी 2019 में ही बीजेपी जॉइन की थी. इससे पहले वह करणी सेना से भी जुड़ी रही हैं. इसके अलावा वह तमाम समाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं. 


ये भी पढ़ें: Gujarat Elections: पहले करणी सेना की अगुवाई, अब बीजेपी टिकट से सियासी मैदान में...जानें कौन हैं गुजरात चुनाव में उतरीं रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा