लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपये तक खर्च कर सकता था
राजनीतिक खर्चे पर सही हिसाब तो किसी के पास नहीं होता है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार लगभग 70 लाख रुपये तक खर्च कर सकता था. साल 2022 में हुए उपचुनाव के लिए कोई उम्मीदवार 95 लाख तक खर्च कर सकता था.
गुजरात के बड़े नेता ने क्या कहा
गुजरात के एक बड़े राजनेता ने चुनाव के दौरान होने वाले खर्च पर बात करते हुए कहा कि पहली बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के लिए चुनाव आयोग एक स्पेशल प्रोग्राम भी चलाता है, ताकि उस उम्मीदवार को इसके बारे में लीगल जानकारी मिल पाए. चुनाव में अधिक खर्च होने पर चुनाव आयोग उम्मीदवार को नोटिस भी जारी कर सकता है.
हर एक संस्था को जारी किया नोटिस
चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कई सरकारी संस्था को हरेक कैंडिडेट को मॉनिटर करने को कहा है. इनमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, राज्य की पुलिस, रिजर्व पुलिस फोर्स,
समेत कई एजेंसियां शामिल हैं.
कब होंगे विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट को भी कहा है कि राज्य चुनाव के दौरान में लिकर के प्रोडक्शन को लगातार मॉनिटर करते रहिए. चुनाव आयोग सी विजिल एप पर अच्छे से काम करने के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है. गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान और 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
Gujarat Assembly Elections 2022 : बीते 10 सालों में उम्मीदवारों के चुनाव खर्च में 250 गुना इजाफा, जानिए अब कितना खर्च कर पाएंगे कैंडिडेट
ABP Live
Updated at:
07 Nov 2022 12:27 PM (IST)
Gujarat Elections : चुनाव आयोग ने गुजरात के लगभग सभी विभागों को नोटिस जारी करके उम्मीदवारों पर नजर रखने की बात कही है. एक्साइज डिपार्टमेंट से भी शराब के प्रोडक्शन पर निगरानी रखने की बात कही गई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
NEXT
PREV
Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो चुका है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. बीते एक दशक की बात करें तो चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के खर्चे को 250 % बढ़ा दिया है. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार अपने कैंपेन के लिए 16 लाख रुपये तक ही खर्च कर सकता था. जबकि 2022 में विधानसभा चुनाव के लिए यह राशि बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है.
Published at:
07 Nov 2022 12:26 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -