Gujarat Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. 89 विधानसभा सीटों के लिए एक दिसंबर और 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को की जाएगी.


हिमाचल प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. 89 विधानसभा सीटों के लिए एक दिसंबर और 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को की जाएगी. ऐसे में आइए समझ लेते हैं राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा नंबर गेम.कब चुनाव, कब नामांकन, कब 


पहला चरण- एक दिसंबर


1- राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तारीख- 5 नवंबर
2- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख- 14 नवंबर
3- नामांकन की जांच की तारीख- 15 नवंबर
4- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 17 नवंबर
5- मतदान की तारीख- 1 दिसंबर
6-- मतगणना की तारीख- 8 दिसंबर
7- पहले चरण में कितनी सीटों पर होगी मतदान- 89


दूसरा चरण- पांच दिसंबर


1- राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तारीख- 10 नवंबर
2- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख- 17 नवंबर
3- नामांकन की जांच की तारीख- 18 नवंबर
4- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख-21 नवंबर
5- मतदान की तारीख- 5 दिसंबर
6- मतगणना की तारीख- 8 दिसंबर
7- पहले चरण में कितनी सीटों पर होगी मतदान- 93


-गुजरात में कुल निर्वाचन क्षेत्र- 182
-सीटें आरक्षित- 13 SC, 27 एसटी
-कुल मतदाताओं की संख्या- 49,117,708
-सर्विस वोटर्स- 27,943
-दिव्यांग मतदाता- 404,802
-ट्रांस जेंडर वोटर्स- 1,417
-युवा मतदाता- 324,420 (जो 1 जनवरी से 1 अक्टूबर 22 के बीच 18 वर्ष के हो गए)
-80+ मतदाता- 987,999
-मतदान केंद्रों की संख्या- 51,782


पिछला विधानसभा चुनाव
गुजरात में 2017 में हुए चुनावों में, बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं, जिसमें क्रमशः दोनों पार्टियों को 49.05% और 42.97% वोट मिले थे.