Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP, कांग्रेस और AAP के ये हैं बड़े राजनीतिक खिलाड़ी
Gujarat Assembly Election 2022: अगर एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती है तो भूपेंद्रभाई पटेल को ही राज्य सीएम के तौर पर दूसरा कार्यकाल दिया जाएगा ऐसा कयास लगाया जा रहा है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा रही हैं. गुजरात चुनाव की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग जल्द राज्य विधानसभा में वोटिंग की डेट बता देगा. ऐसे में आज आइए जान लेते हैं कौन कौन से वो बड़े चेहरे हैं जिनपर कांग्रेस बीजेपी और आम आदमी पार्टी दांव खेल रही हैं. ये सभी अलग-अलग पार्टियों के बड़े राजनीति खिलाड़ी हैं.
भूपेंद्रभाई पटेल- बीजेपी
भूपेंद्रभाई पटेल बीजेपी के बड़े नेता हैं. वो राज्य के सीएम भी हैं. अगर एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती है तो भूपेंद्रभाई पटेल को ही राज्य सीएम के तौर पर दूसरा कार्यकाल दिया जाएगा ऐसी उम्मीद है. वो बीजेपी के लिए एक बड़े पाटीदार नेता हैं. उन्हें अहमदाबाद का शहरी चेहरा माना जाता है.
सी.आर पाटिल-बीजेपी
दक्षिण गुजरात के कद्दावर नेता हैं. गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. सी.आर पाटिल लोकसभा सांसद भी हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर पार्टी 125 से अधिक सीट जीतती है तो वो पार्टी के सीएम पद के चेहरे भी हो सकते हैं.
इसुदान गढ़वी-आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं. ज़मीन से जुड़े नेता के तौर पर उन्हें जाना जाता है.
गोपाल इटालिया- आम आदमी पार्टी
गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं. वो पाटीदार समुदाय से आते हैं. साल 2017 में वो पाटीदार आंदोलन के सबसे प्रमुख चेहरों में एक थे. हालांकि अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
जग्दीश ठाकोर- कांग्रेस
जग्दीश ठाकोर कांग्रेस के प्रुमख चेहरे हैं. वो गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वो ज़मीनी नेता हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ठाकोर ओबीसी का सबसे बड़ा समुदाय है. उत्तर गुजारत की 30 सीटों पर सीधे इस समुदाय का प्रभाव है.
जिग्नेश मेवाणी-कांग्रेस
कांग्रेस के बड़े चेहरे के तौर पर लोग जानते हैं. कांग्रेस उनसे उम्मीद कर रही है कि वो पार्टी के लिए दलित और मुस्लिम वोट बटोरेंगे.