Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो चुका है. इसके घोषणा के साथ ही गुजरात में आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (एमसीसी) राजनीतिक पार्टियों को नीतिगत निर्णयों की घोषणा करने से रोकता है.भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो जाती है. आइए जानते है क्या है आचार संहिता के नियम क्या कहता है.
आचार संहिता के नियम क्या है
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कई नियम भी लागू हो जाते हैं. इनकी अवहेलना कोई भी राजनीतिक दल या राजनेता नहीं कर सकता.
-इस दौरान सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी विशेष राजनीतिक दल या नेता को फायदा पहुंचाने वाले काम के लिए नहीं होगा.
-सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी बंगले का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा.
-किसी भी तरह की सरकारी घोषणा, लोकार्पण और शिलान्यास आदि नहीं होगा.
-किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी, राजनेता या समर्थकों को रैली करने से पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी.
-किसी भी चुनावी रैली में धर्म या जाति के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. पहले चरण में विधानसभा के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. इससे पहले ही आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी, जो 12 नवंबर को एक चरण में होगा और मतों की गिनती दोनों राज्यों में 8 दिसंबर को होगी.
Gujarat Assembly Elections 2022: कैसे 80 साल के बुजुर्ग घर बैठे डाल पाएंगे वोट, जानिए पूरी प्रक्रिया