Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान में एक हफ्ते से कम वक्त बचा है. राज्य की 182 सीटों में से 89 पर पहले चरण में वोटिंग होगी. इस बार बीजेपी के सामने न सिर्फ कांग्रेस या आम आदमी पार्टी की चुनौती है बल्कि आईएमआईएम जैसी पार्टी भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारकर अपनी जीत का दावा कर रही है. अब किस पार्टी के कितने उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर जीत पाएंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, जब आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे. फिलहाल पिछले दिनों हुए दो सर्वे में राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी की कितनी सीटें आ सकती हैं इसका अनुमान लगाया गया. इन दोनों ही सर्वे में राज्य में फिर से बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है. आइए देखें सर्वे का अनुमान



AAP की सीटें- एबीपी सी वोटर के सर्वे


एबीपी सी वोटर के सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को 131 से 139 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.  वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 31-39 सीटें ही मिलने का अनुमान है. इस बार पहली बार राज्य के विधानसभा चुनावों में ताल ठोंकने वाली आम आदमी पार्टी को भी 7 से 15 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें जानें का अनुमान है.


(नोट-गुजरात का मिजाज जानने के लिए सी-वोटर (C-Voter) ने ओपिनियन पोल कराया था. अक्टूबर माह में हुए इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई कि गुजरात में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है. )


आइए अब जान लेते हैं Times Now नवभारत का सर्वे


AAP को कितनी सीटें- Times Now नवभारत


A. बीजेपी 125-130
B. कांग्रेस 29-33
C. AAP 20-24
D. OTHERS 1-3


(नोट-इस सर्वे का सैम्पल साइज है पच्चीस हजार पांच सौ (25500) था.)


सर्वे केवल अनुमान होते हैं. असल नतीजे इससे अलग हो सकते हैं लेकिन इन दो अनुमानों के मुताबिक, पहली बार गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP की कई सीटों पर जीतने का अनुमान है.