गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की 8वी लिस्ट जारी कर दी है. अबतक आम आदमी पार्टी 108 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपनी सातवीं सूची जारी कर दी थी. राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया द्वारा जारी गई इस सूची में 13 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. 


आठवीं लिस्ट में किसको कहां से टिकट






शुक्रवार को जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई, उनमें काडी (एससी), गांधीनगर (उत्तर), वाधवान, मोरबी, जसदान, जेतपुर, कलावाड़ (एससी), जामनगर (ग्रामीण), महमेदाबाद, लूनावाड़ा, सांखेड़ा (एसटी), मांडवी (एसटी) और महुवा (एसटी) शामिल हैं. इन सीटों पर उम्मीदवारों के रूप में आम आदमी पार्टी ने क्रमश: एच के डाभी, मुकेश पटेल, हितेश बजरंग, पंकज रंसरिया, तेजस गाजीपारा, रोहित भुवा, डॉ जिग्नेश सोलंकी, प्रकाश डोंगा, प्रमोदभाई चौहान, नटवरसिंह सोलंकी, रंजन तडवी, सान्याबेन गामित और कुंजन पटेल ढोडिया के नाम की घोषणा की है. 


AAP का 60 से अधिक सीट जीतने का दावा


इस बार गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी की एंट्री की वजह से काफी दिलचस्प हो गई है. आम आदमी पार्टी दोनों ही राज्यों में न सिर्फ मुकाबला त्रिकोणीय बनाने की बात कह रही है बल्कि हिमाचल में तो पार्टी ने 60 से अधिक सीट जीतने की भी बात कह दी है.


आम आदमी पार्टी के सदस्य और हिमाचल आप के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि आप राज्य में 60 से अधिक सीटें जीतने वाली है.