Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कल गुरुवार (10 नवंबर) को 160 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. पार्टी ने 14 विधानसभा सीटों पर महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा बीजेपी ने पिछले बार के मुकाबले 11 कम पाटीदार नेता को टिकट दिया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 50 पाटीदार नेताओं को विधानसभा टिकट दिया था. बीजेपी ने इस बार केवल 9 ठाकुर बिरादरी के नेताओं को टिकट दिया है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 15 ठाकुर नेताओं को विधानसभा टिकट दिया था. बीजेपी ने इस बार 13 ब्राह्मण जाति के नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 8 था.

अभी बीजेपी ने केवल 160 उम्मीदवारों के नाम ही घोषित किये हैं.  उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात के 22 उम्मीदवारों के नाम घोषित करना अभी बाकी है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एस सी , एसटी और ओबीसी एकता मंच के तले बीजेपी के साथ कड़ा मुकाबला लड़ा था. उस विधानसभा चुनाव में विपक्ष के मुख्य नेता हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवाणी थे.

ब्राह्मण उम्मीदवारों की संख्या लगभग दोगुना
हालांकि बात अगर जैन समुदाय की करें तो पार्टी ने इस बार भी केवल 4 उम्मीदवार चुनावी रण में उतारे हैं. साल 2012 में बीजेपी ने 15 जैन उम्मीदवार को विधानसभा टिकट दिया था. बीजेपी ने इस बार अहमदाबाद शहर के भीतर ही 3 ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा कि पार्टी चुनाव जीतने के लिए कई सारे फैक्टर पर ध्यान रखती है. इनमें कास्ट और विपक्षी उम्मीदवार भी एक फैक्टर है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सभी समुदायों का ख्याल रखती है. पार्टी यह भी बात का ख्याल रखती है कि कौन उम्मीदवार जीत रहा है और कौन उम्मीदवार हार रहा है.

हरेक कास्ट का रखा है ध्यान

उन्होंने कहा कि ओबीसी समुदाय में कुल 146 कास्ट हैं, पार्टी हरेक समुदाय के लोगों का ख्याल रखती है. इस बात का पता ऐसे लगाया जा सकता है कि पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव से ही दलवादी, पंचाल और प्रजापति समुदाय के लोगों को टिकट देते आई है. उन्होंने बताया कि पार्टी एस सी और एस टी समुदाय के साथ भी कभी अनदेखी नहीं करती है. बीजेपी ने 2017 और 2012 के विधानसभा चुनाव में 27 आदिवासी समाज से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. बीजेपी ने इस बार भी इस समुदाय से 23 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.