Gujarat Assembly Elections Phase 1: मतदान के बीच कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा- गुजरात भूला नहीं है...
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में जारी मतदान के बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग जारी है. राज्य की 89 सीटों पर मतदान हो रही है. इसी बीच राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि गुजरात भूला नहीं है.
कांग्रेस ने ट्वीट किया,'' गुजरात वोट करेगा अन्याय के खिलाफ. गुजरात भूला नहीं है- मोरबी में हुई दुखद घटना और भाजपाई संवेदनहीनता को..''
गुजरात वोट करेगा अन्याय के खिलाफ।
— Congress (@INCIndia) December 1, 2022
गुजरात भूला नहीं है- मोरबी में हुई दुखद घटना और भाजपाई संवेदनहीनता को।#કોંગ્રેસ_આવે_છે pic.twitter.com/EBSfFThVWX
पहले चरण के चुनाव के बारे में जानकारी
गुजरात में 89 विधानसभा सीटों पर आज (1 दिसंबर ) पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी 181 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. गुजरात में गुरुवार की सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे. पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर कुल 2 करोड़ 39 लाख 76 हजार 670 मतदाता हैं, जो इस चुनाव में अपना मत देने वाले हैं. इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 39 राजनीतिक पार्टियों के 788 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. हम आपको पहले चरण के कुछ महत्वपूर्ण सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं.
पहले चरण के कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं- इसुदन गढ़वी, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंवरजी बावलिया, कांतिलाल अमृतिया, रिवाबा जडेजा और गोपाल इटालिया. गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटें जीतनी है.
गुजरात चुनाव 2022 के पहले चरण में आने वाली 89 सीटों की पूरी लिस्ट
अब्दसा (कच्छ)
मांडवी (कच्छ)
भुज (कच्छ)
अंजार (कच्छ)
गांधीधाम (एससी) (कच्छ)
रापर (कच्छ)
दासदा (एससी)
लिंबडी (सुरेंद्रनगर)
वाधवान (सुरेंद्रनगर)
चोटिला (सुरेंद्रनगर)
ध्रांगधरा (सुरेंद्रनगर)
मोरबी (मोरबी)
टंकारा (मोरबी)
वांकानेर (मोरबी)
राजकोट पूर्व (राजकोट)
राजकोट पश्चिम (राजकोट)
राजकोट दक्षिण (राजकोट)
राजकोट ग्रामीण (एससी) (राजकोट)
जसदान (राजकोट)
गोंडल (राजकोट)
जेतपुर (राजकोट)
धोराजी (राजकोट)
कलावड़ (एससी)
जामनगर ग्रामीण (जामनगर)
जामनगर उत्तर (जामनगर)
जामनगर दक्षिण (जामनगर)
जामजोधपुर (जामनगर)
खंभालिया (देवभूमि द्वारका)
द्वारका (देवभूमि द्वारका)
पोरबंदर (पोरबंदर)
कुटियाना (पोरबंदर)
मनावदर (जूनागढ़)
जूनागढ़ (जूनागढ़)
विसावदर (जूनागढ़)
केशोद (जूनागढ़)
मांगरोल (जूनागढ़)
सोमनाथ (गिर सोमनाथ)
तलाला (गिर सोमनाथ)
कोडीनार (एससी) (गिर सोमनाथ)
ऊना (गिर सोमनाथ)
धारी (अमरेली)
अमरेली (अमरेली)
लाठी (अमरेली)
सावरकुंडला (अमरेली)
राजुला (अमरेली)
महुवा (भावनगर)
तलजा (भावनगर)
गरियाधर (भावनगर)
पालीताना (भावनगर)
भावनगर ग्रामीण (भावनगर)
भावनगर पूर्व (भावनगर)
भावनगर पश्चिम (भावनगर)
गढ़ाडा (एससी)
बोटाद (बोटाद)
नंदोद (एसटी)
देदियापाड़ा (एसटी)
जम्बूसर (भरूच)
वागरा (भरूच)
झगड़िया (एसटी) (भरूच)
भरूच (भरूच)
अंकलेश्वर (भरूच)
ओलपाड (सूरत)
मांगरोल (एसटी) (सूरत)
मांडवी (एसटी) (सूरत)
कामरेज (सूरत)
सूरत पूर्व (सूरत)
सूरत उत्तर (सूरत)
वराछा रोड (सूरत)
करंज (सूरत)
लिंबायत (सूरत)
उधना (सूरत)
माजुरा (सूरत)
कटारगाम (सूरत)
सूरत पश्चिम (सूरत)
चोर्यासी (सूरत)
बारडोली (एससी) (सूरत)
महुवा (एसटी) (सूरत)
व्यारा (एसटी) (तापी)
निज़ार (एसटी) (तापी)
डांग्स (एसटी)
जलालपुर (नवसारी)
नवसारी (नवसारी)
गनदेवी (एसटी) (नवसारी)
बंसदा (एसटी) (नवसारी)
धरमपुर (एसटी) (वलसाड)
वलसाड (वलसाड)
पारडी (वलसाड)
कपराडा (एसटी) (वलसाड)
उम्बर्गगांव (एसटी) (वलसाड)