Gujarat Assembly Polls 2022: गुजरात में बीजेपी काफी लम्बे सत्ता में बनी हुई है. पिछले 27 सालों से बीजेपी गुजरात में शासन कर रही है. एक बार फिर सत्ता में वापसी करने का ख्वाब देख रही बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में राज्य की उन सीटों पर पैनी नज़र रख रही है जहां वो लंबे समय से जीत हास‍िल करती आ रही है. अमराईवाड़ी व‍िधानसभा सीट उनमें से ही एक सीट है. इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यह सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार हसमुखभाई पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद सिंह चौहान को यहां से हराया था. 


पटेल ने अरविन्द चौहान को 49,732 मतों के अंतर से हराया था. बीजेपी के पटेल को कुल 105,694 मत पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के अरविंद सिंह चौहान को दूसरे स्थान पर 55,962 वोट पड़े थे.


इस विधानसभा सीट के जातिगत आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 2 लाख 79 हजार 82 मतदाता हैं.इसमें करीब 50 हजार दलित, 33 हजार पाटीदार, 1 लाख 10 हजार ओबीसी और 35 हजार सवर्ण व अन्य मतदाता हैं. 


2019 में परेश रावल ने लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने से माना किया था. इसी वजह से हसमुखभाई पटेल को लोकसभा चुनाव में अहमदाबाद पूर्व सीट से मैदान में उतारा गया था. हसमुखभाई पटेल के सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने अमराईवाड़ी सीट से इस्तीफा दे दिया था. 2019 में यहां उपचुनाव हुए.  इस उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार जगदीश पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र पटेल को हराकर जीत हासिल की थी. 


इस क्षेत्र की बड़ी संख्या में मध्यम और मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. यहां पर यातायात की समयस्या भी देखी जा सकती है.  बिजली, सड़क और पानी की आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण स्थानीय लोगों को अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. 


इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव का माहौल काफी बदला- बदला सा है. हर बार यह मुक़ाबला केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के आने से चुनावी जंग काफी रोमांचिक मोड़ ले रही है.