Gujarat Assembly Polls 2022: गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीट हैं. कल गुजरात में पहले चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. कल 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ है. पहले चरण में कुल 788 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में केवल 62.89 प्रतिशत मतदान हुए हैं. वहीं अगर बात 2017 के विधानसभा के चुनाव की करे तो इन सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग हुई थी.
इस बार पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के जिलों में लगबग आठ प्रतिशत कम मतदान हुए हैं. पिछले चुनावों के मुताबिक इस बार कम मतदान हुए हैं. कम मतदान के कारण सभी सियासी दलों की धड़कने बढ़ चुकी है. इस बार गुजरात में मुक़ाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है.
58 फीसदी मतदान हुआ
सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के 12 जिलों की 54 सीटों पर इस बार 58 फीसदी मतदान हुआ है जबकि 2017 में 65 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, दक्षिण गुजरात की बात करें तो सात जिलों की 35 सीटों पर 66 फीसदी मतदान हुआ है जबकि 2017 में 70 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में सौराष्ट्र-कच्छ के इलाके की सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 7 फीसद कम वोटिंग हुई है. जबकि दक्षिण गुजरात की सीटों पर 4 फीसदी कम मतदान हुए है. सिर्फ मोरबी में ही 54% वोट पड़े हैं. बाकी के अन्य जिलों में 50% से भी कम वोटिंग हुई है. इस तरह पाटीदार क्षेत्र में कम मतदान ने कैंडिडेट्स को असमंजस में डाल दिया है.
चुनाव आयोग के अनुसार नर्मदा जिले में सबसे अधिक 73.02 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई तो तापी जिले में 72.32 फीसदी मतदान रहा. इस तरह आठ जिलों में करीब 60 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है. सूरत में 60.17 फीसदी, भरूच में 63.28, डांग में 64.84, सोमनाथ 60.46, मोरबी में 67.60, नर्मदा में 68.09, नवसारी में 65.91, सुरेंद्र नगर में 60.71 और वलसाड में 65.24 फीसदी वोट पड़े. देवभूमि द्वारका 59.11, राजकोट में 57.69, बोटाद में 57.15, अमरेली में 52.93, भावनगर में 57.81, जामनगर में 53.98, जूनागढ़ में 56.95, कच्छ में 54.91 पोरबंदर में 53.1 फीसदी मदतान रहा.
बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के मतदान 5 दिसंबर को होने हैं. दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए मतदान होने हैं.