Gujarat Assembly Elections 2022 : घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र जिसने गुजरात को दो मुख्यमंत्री दिए, क्या है इस सीट का जातीय समीकरण
Gujarat Assembly Elections 2022 : घाटलोडिया सीट चुनाव की चर्चित सीटों में से एक है. बीजेपी को हमेशा यहां से एक लाख से अधिक वोट मिलते रहे हैं. बीजेपी ने यहां से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है.

Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल एकदम तैयार हैं. सभी पार्टियां जोरदार चुनाव प्रचार में लगी हुई है. गुजरात विधानसभा क्षेत्र की घाटलोडिया सीट काफी मायनों में इस चुनाव में ख़ास सीट बनी हुई है. यह इस चुनाव की चर्चित सीटों में से एक है. घाटलोडिया सीट गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट को लखटकिया सीट भी जाता है क्यूंकि बीजेपी को हमेशा यहां से एक लाख से अधिक वोट मिलते रहे हैं.
घाटलोडिया को लेकर ऐसा कहा जाता है कि जो इस सीट से जीतता है उसको राज्य की कमान दे दी जाती है. यह सीट परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2012 में यहां से आनंदीबेन पटेल ने चुनाव लड़ा और वह डेढ़ लाख से भी अधिक वोटों से जीतीं. दूसरा चुनाव यहां भूपेंद्र पटेल ने लड़ा और वह भी एक लाख से अधिक मत लेकर चुनाव जीते थे. दोनों ही नेता राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस बार भी बीजेपी ने यहाँ से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि बीजेपी चुनाव जीतती है तो भूपेंद्र पटेल फिर से मुख्यमंत्री होंगे. घाटलोडिया में परिणाम और अंतर को बहुत रुचि के साथ देखा जाएगा. पार्टी इस क्षेत्र में जमकर प्रचार भी कर रही है. निर्वाचन क्षेत्र ने 2017 में 68.71% और 2012 में 72.50% मतदान दर्ज किया था.
भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद नगर निगम में कई जिम्मेदारियों को भी निभा चुके हैं. गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है. इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य अमीबेन याग्निक को यहाँ से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. घाटलोडिया की गिनती शहरी सीटों में होती है.
2017 में जिले की 21 में से 15 सीटों पर बीजेपी को विजय हासिल हुई थी. वही कांग्रेस ने अपने नाम छह सीटें की थी. इस सीट पर दूसरे चरण 5 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं, वही नतीजे 8 दिसंबर को आयेगें.
ये विधानसभा सीट निम्नलिखित क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती है.अहमदाबाद शहर तालुका (भाग) गाँव - त्रगड, घाटलोडिया (एम), मेमनगर (एम)।
दसक्रोई तालुका (भाग) गाँव - लपकमन, लीलापुर, खोडियार, छारोड़ी, जगतपुर, हेबतपुर, भदज, शिलाज, चेनपुर, ओगनज, घूमा, सोला, बोदकदेव, अंबली, गोटा (सीटी), थलतेज (सीटी), बोपल (सीटी).
गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले है. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को वोट होने है वही दुसरे चरण की वोटिंग 93 सीटों पर 5 दिसंबर को होने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

