गुजरात विधानसभा चुनाव में महेसाणा क्षेत्र काफी महत्त्व रखता है. मेहसाणा जिले की ऊंझा विधानसभा सीट  जो इस बार भी सबसे चर्चित सीटों में से एक है. यही वो विधानसभा सीट है, जिसके अंतर्गत पीएम मोदी का पैतृक गांव वडनगर आता है. यहीं पर प्रधानमंत्री मोदी का जन्म हुआ था और यहीं उन्होंने अपना बचपन बिताया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सियासी दलों की यहां काफी पैनी नज़र है. कांग्रेस ने भी अपना दम लगा दिया है ताकि यह सीट उनके खाते में आ जाये.


2017 में बीजेपी यह सीट हार गई थी. कांग्रेस ने इस सीट पर विजय प्राप्त की थी लेकिन यह सीट ज्यादा दिन पार्टी के खाते में नहीं रह पाई.कांग्रेस के आशा पटेल ने बीजेपी के उम्मीदवार नारण पटेल को बड़े अंतर से हरा दिया था जो करीब 20 हजार से ज्यादा वोटों का था. लेकिन आशा पटेल ने दो साल बाद कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गई थीं. 2019 के उप चुनाव में उन्होंने यहां से दोबारा जीत प्राप्त की थी जिसके बाद सीट बीजेपी के पास चली गयी थी. 


दिसंबर 2021 में विधायक आशा पटेल का बीमारी की वजह से देहांत हो गया. तब से यह सीट खाली है. इस बार बीजेपी ने किरीट पटेल को और कांग्रेस ने अरविंद पटेल को यहां से टिकट दिया है. दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है. दोनों ही जम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता का विश्वास जीतने की कोशिश भी कर रहे हैं. 


ऊंझा विधानसभा सीट काफी चर्चित सीट है. इस सीट पर अगर बात करे 1990 से बात करें तो बीजेपी ने छह बार विजय प्राप्त की है तो वहीं कांग्रेस ने एक बार. इस सीट पर पाटीदारों की कुलदेवी उमिया माताजी का स्थान है. इस क्षेत्र के किसान सौंफ और जीरा की खेती करते हैं. इस सीट पर पाटीदारों  का काफी प्रभाव माना जाता है. 


गुजरात में पहले चरण के लिए एक दिसंबर को मतदान है तो वहीं दूसरे चरण के लिए पांच को वोटिंग होगी. राज्य की सभी 182 सीटों पर नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.