Gujarat Assembly Elections 2022 : बीजेपी की रैली में 'विदेशी नागरिक', TMC ने की शिकायत, जानिए पूरा मामला
Gujarat Assembly Elections 2022 : टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गुजरात में बीजेपी के लिए प्रचार करते देखे गए विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Gujarat Assembly Elections 2022 : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गुजरात में बीजेपी के लिए प्रचार करते दिखे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल बीजेपी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कुछ विदेशी नागरिक नजर आ रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस संदर्भ में टीएमसी नेता साकेत गोखले ने चुनाव आयोग शिकायत की है.
साकेत गोखले ने अपनी शिकायत में कहा, "यह भारतीय चुनावों में गंभीर विदेशी हस्तक्षेप के समान है और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के साथ-साथ भारत के वीजा कानूनों का पूरी तरह से उल्लंघन है."
गुजरात बीजेपी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, विदेशी मूल के कुछ व्यक्तियों को बीजेपी के लिए प्रचार करते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की प्रशंसा करते देखा जा सकता है.
Shocking:
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) November 24, 2022
Foreigners are being used by BJP for campaigning in Gujarat in complete violation of election laws. Also, the foreigners sound Russian raising serious questions of interference in elections.
Have written to ECI demanding URGENT action. @SpokespersonECI @CEOGujarat pic.twitter.com/Kha1YIVPet
गोखले ने यह भी कहा की बीजेपी न केवल चुनावी कानूनों का गंभीर रूप से उल्लंघन कर रही , बल्कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों में खुले तौर पर विदेशी हस्तक्षेप की अनुमति भी दे रही है. उन्होंने भारत के चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और इसमें तुरंत करवाई शुरू की जाए. इसके साथ ही गुजरात में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) को विदेशी नागरिकों के खिलाफ प्रचार करने वाले कानून के तहत तुरंत कार्रवाई करने के लिए सूचित किया जाए.
बता दें कि गुजरात में एक दिसंबर को मतदान है. पहले चरण के मतदान में राज्य की 89 सीटों पर है. इसके बाद पांच दिंसबर को बाकी बची सीटों पर वोटिंग होगी. राज्य के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.