गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में गुजरात की 182 सीटों में जिस सीट की चर्चा सबसे अधिक हो रही है वो सीट है जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट. इस सीट से बीजेपी ने स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी को सियासी मैदान में उतारा है. वहीं रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस पार्टी में हैं और जिस सीट पर रिवाबा चुनाव लड़ रही हैं वहां वो  कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं. 


ऐसे में आपके मन में भी सवाल होगा कि एक ही घर में जब दो सदस्य दो अलग-अलग पार्टियों में हो तो कैसा माहौल रहता होगा. कैसे वो एक-दूसरे से राजनीति पर बात करते होंगे. क्या रिवाबा और नयनाबा जडेजा के रिश्ते अच्छे होंगे या चुनावी तापमान का असर निजी रिश्तों पर भी पड़ता होगा. इन सभी बातों से नयनाबा जडेजा ने पर्दा उठाया है. 


नयनाबा जडेजा ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा,'' मैंने भी जामनगर से टिकट के लिए दावा किया था, लेकिन पार्टी ने इनकार कर दिया. कांग्रेस के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता हैं जो जमीनी हालात को बेहतर तरीके से समझते हैं. अगर उन्होंने मुझे टिकट दिया होता तो मुकाबला मेरे और मेरी भाभी के बीच होता.'' नयनाबा जडेजा ने ये भी कहा कि वो जडेजा और रिवाबा से मिलती हैं तो राजनीति पर बात नहीं करती हैं.


बीजेपी की उम्मीदवार हैं रिवाबा


भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी से जुड़े अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. तीन साल पहले ही इन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. हालांकि, इससे पहले वह सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी रही हैं. साथ ही वह करणी सेना में भी रह चुकी हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही रिवाबा काफी एक्टिव रहती हैं. यही कारण है कि महज तीन सालों में उन्हें बीजेपी ने जामनगर की सीट से टिकट दिया है. वह बीजेपी की एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं. 


टीम इंडिया के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी अपनी पत्नी रिवाबा का जमकर प्रचार कर रहे हैं. वह रिवाबा को जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी फैन फॉलिएंग का फायदा बीजेपी को जरूर मिलेगा. जडेजा ने खुद यह भी कहा है कि वह गुजरात में अपनी पत्नी के अलावा अन्य बीजेपी प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करेंगे.