अहमदाबाद: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात से चार और उम्मीदवारों की रविवार को घोषणा की.  राज्य से जिन चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उन पर तीन मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिये गये है.


खेरालू विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक भरत सिंह डाभी पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि एक जिला पंचायत सदस्य गीता राठवा छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से बीजेपी उम्मीदवार होंगी. बीजेपी में जिला स्तरीय कोषाध्यक्ष मितेश पटेल आणंद से चुनाव लड़ेंगे.

इन तीनों सीटों पर मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिये गये है. पाटन से लीलाधर वाघेला, छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से राम सिंह राठवा और आणंद से दिलीप पटेल मौजूदा सांसद हैं. जूनागढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद राजेश चुडासमा को इसी सीट से फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

वाघेला ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अप्रैल-मई में होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. सत्तारूढ़ पार्टी अब तक राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-

चौकीदार सम्मेलन में बोले मोदी, ‘अपनी मौत मरेगा पाकिस्तान, चुनाव की वजह से कार्रवाई में नहीं आएगी ढील’

यूपी: रामलला के दर्शन नहीं करने पर योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा, कहा- इसे विवादित जगह क्यों बताया

छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी, 15 किन्नरों ने जीवन साथी चुनकर की पारिवारिक जीवन की शुरूआत

केरल: दहेज के लिए पति और सास ने लड़की को भूखा मारा, मौत के वक्त सिर्फ 20 किलो वजन था

वीडियो देखें-