अहमदाबादः गुजरात विधानसभा उप चुनाव में अल्पेश ठाकोर को हार का सामना करना पड़ा है. अल्पेश ठाकोर राधनपुर विधासभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. ठाकोर को कांग्रेस के उम्मीदवार रघुभाई देसाई ने हराया. गुजरात में विधानसभा की कुल छह सीटों पर उपचुनावों में कांग्रेस ने दो सीटों पर, जबकि बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. इससे पहले ठाकोर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुके थे.


इसके अलावा, कांग्रेस दो सीटों पर, जबकि बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस उम्मीदवार जशु पटेल ने बीजेपी के धवलसिंह जाला को अरावली जिले में बायड सीट पर 700 से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया.


बनासकांठा जिले के थराड सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत ने शुरूआती घंटों में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और बीजेपी उम्मीदवार जीवराज पटेल को 6,400 से अधिक वोटों के अंतर से शिकस्त दी.


मेहसाणा की खेलारू सीट पर भाजपा के अजमलजी ठाकोर ने कांग्रेस के बाबूजी ठाकोर को 29,000 वोटों से हरा दिया.


हरियाणा में सत्ता का खेल शुरू, जेजेपी ने कांग्रेस के साथ जाने के संकेत दिये