Gujarat Cabinet List: गुजरात में आज होगा नए मंत्रिमंडल का गठन, भूपेंद्र पटेल लेंगे सीएम पद की शपथ, यह 9 संभावित नेता भी बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री
Gujarat Bhupendra Patel Cabinet List: गुजरात में दोपहर दो बजे से नए निर्वाचित मंत्रीमंडल का शपथ समारोह शुरू हो जाएगा. भूपेंद्र पटेल समेत कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे.जानिए कौन हैं वह संभावित मंत्री?
Gujarat Cabinet List: गुजरात में बीजेपी ने 156 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की है. उन्होंने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तो तोड़ दिए. गुजरात में आज नवनिर्वाचित सरकार का गठन होगा. घाटलोडिया सीट से 1.92 लाख वोटों के साथ जीतने वाले भूपेंद्र पटेल दोबारा से राज्य के 18वें मुख्यमंत्री की पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह में बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.
भूपेंद्र पटेल के साथ साथ राज्य में 20-22 मंत्री भी शपथ लेंगे जिसमें से 9 कैबिनेट मंत्रियों को नए मंत्रीमंडल में जगह मिलेगी. जानिए वह 9 संभावित कैबिनेट मंत्री कौन हैं?
कौन हैं वह 9 संभावित कैबिनेट मंत्री?
1 - भूपेंद्र पटेल:- गुजरात के 18 वें सीएम के रूप में, पाटीदार समुदाय के भूपेंद्र पटेल आज सीएम पद की शपथ लेंगे. पटेल अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से विधायक हैं. बीजेपी ने इस बार के चुनाव में उनके ही नेतृत्व में 156 सीटों के साथ रिकॉर्ड तोड़ जीत कायम की है. उन्होंने 2017 और 2022 में गुजरात में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे.वह मध्य गुजरात से आते हैं और वह अब तक दो बार के विधायक रह चुके हैं. बता दें कि भूपेंद्र पटेल पाटीदार समुदाय के कडवा पटेल समाज से हैं, वह 2017 में ही पहली बार विधायक बने थे. वह उन नेताओं में शुमार हैं जिनकी साफ सुथरी छवि है और वह जनता के बीच के नेता माने जाते है.
2 - हर्ष संघवी:- बीजेपी के नेता हर्ष सांघवी सूरत के हीरा व्यापारी के बेटे हैं. वह दक्षिण गुजरात से आते हैं और जैन समाज से तालुक्क रखते हैं. हर्ष सांघवी लगातार 3 बार के विधायक रह चुके हैं और वह 2012 की विधानसभा के सबसे युवा विधायक थे. वह सूरत जिले की मजूरा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. हालांकि वह भूपेंद्र पटेल की पहली सरकार में युवा और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहें है. इसके साथ वह गुजरात के गृह राज्यमंत्री भी रहे हैं. बता दें कि सांघवी बीजेपी युवा मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
3 - ऋषिकेश पटेल:- बीजेपी के नेता ऋषिकेश पटेल मेहसाणा जिले की विसनगर सीट से विधायक हैं.वह लगातार मेहसाणा सीट से 4 बार से विधायक चुने जा रहे हैं. जनता ने 2007 में पहली बार उनको विधायक चुना था. ऋषिकेश पटेल आनंदीबेन पटेल सरकार में भी स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. वह भूपेंद्र पटेल की पिछली सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रहे हैं. बता दें कि ऋषिकेश पटेल उत्तर गुजरात से आते हैं और पाटीदार समाज से संबंध रखते हैं.
4 - कनुभाई देसाई:- बीजेपी के नेता कनुभाई देसाई ब्राह्मण समाज के व्यक्ति हैं, वह दक्षिण गुजरात से आते हैं. जनता ने उनको 2012 में पहली बार विधायक चुना था जिसके बाद से वह लगातार 3 बार विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में वह वलसाड जिले की परडी सीट से विधायक हैं. देसाई भूपेंद्र पटेल की पिछली सरकार में वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल मंत्री रहे हैं.कनुभाई देसाई का रोचत तथ्य यह है कि वह यूनाईटेड फॉसफोरस लिमिटेड के जनरल मैनेजर से रिटायर होकर राजनीति में आए हैं.
5 - कुंवरजी बावलिया:- आज शपथ ग्रहण समारोह में कुंवरजी बावलिया भी कैबिनेट मंत्री में शामिल हो सकते हैं. वह कद्दावर कोली समाज के नेता हैं और सौराष्ट्र से आते हैं. कुंवरजी बावलिया पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद हैं. वह वर्तमान में राजकोट जिले की जसदण सीट से विधायक हैं. साल 1995 में पहली बार उनको विधायक चुना गया था. बता दें कि कुंवरजी 7 बार के विधायक और 1 बार के सांसद हैं. वह पहले कांग्रेस के नेता थे लेकिन बाद में कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में आ गए थे. वह इससे पहले विजय रूपाणी सरकार में मंत्री रहे थे.
6 - मुलुभाई बेरा:- बीजेपी के नेता मुलुभाई बेरा देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया सीट से विधायक हैं. वह साल 1995 में पहली बार विधायक बने और अब तक 4 बार के विधायक रह चुके हैं. बेरा ने आप के सीएम प्रत्याशी ईसुदान गढ़वी को 18,745 वोटों से हराया था. बता दें कि वह अहीर समाज से आते हैं और सौराष्ट्र रीजन के निवासी हैं. गुजरात की खंभालिया सीट पर 1972 से ही अहीर समाज का प्रत्याशी जीत रहा है.
7 - राघवजी पटेल:- लेउवा पटेल समाज से संबंध रखने वाले राघवजी पटेल सौराष्ट्र क्षेत्र के निवासी हैं. वह जामनगर जिले की जामनगर ग्रामीण सीट से विधायक हैं, बता दें कि साल 1990 में वह पहली बार विधायक बने थे और अब तक वह 8 बार के विधायक रह चुके हैं, लेकिन साल 1985 में वह केशुभाई पटेल के खिलाफ चुनाव हार चुके हैं. बता दें कि राघवजी पटेल भूपेंद्र पटेल की पिछली सरकार में कृषि और पशुपालन मंत्री रहे हैं.
8 - पुरुषोत्तम सोलंकी:- बीजेपी के पुरुषोत्तम सोलंकी कोली समाज के कद्दावर नेता माने जाते हैं. सोलंकी पूर्व मंत्री और भावनगर ग्रामीण से विधायक हैं. वह साल 1998 में पहली बार विधायक चुने गए थे. कोली समाज के कद्दावर नेता 4 दशक से सक्रिय राजनीति में हैं. वह लगातार 24 साल और 6 बार से विधायक रह चुके हैं. राजनीति में इतनी लंबी सक्रियता के दौरान सोलंकी मोदी और रूपाणी सरकार में गुजरात में मंत्री भी रहें हैं.
9 - बलवंत सिंह राजपूत:- बीजेपी के बलवंत सिंह राजपूत क्षत्रिय समाज से हैं और उत्तर गुजरात से आते हैं. वह वर्तमान में पाटन जिले की सिद्धपुर सीट से विधायक हैं. हालांकि साल 2002 में वह पहली बार विधायक बनें थे जिसके बाद से वह लगातार 3 बार के विधायक रह चुके हैं. बलवंत सिंह राजपूत पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के दामाद हैं और साल 2017 में उन्होंने अहमद पटेल के खिलाफ राज्यसभा का भी चुनाव लड़ा था.
यह भी पढ़े:- गुजरात: आज दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, कैबिनेट में इन चेहरों को मिल सकती है जगह, देखें पूरी लिस्ट