Muslim Candidate in Gujarat: गुजरात में मुस्लिम आबादी लगभग 10% है लेकिन 1998 के बाद से ही अभी तक मंत्री पद का प्रतिनिधत्व कोई मुसलमान नहीं कर पाया है.  गुजरात की 25 विधानसभा की सीटों पर मुस्लिम समुदाय की अच्छी खासी पकड़ है. आज से 24 वर्ष पहले बीजेपी ने चुनाव लड़ने के लिए एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा था जबकि दूसरी ओर कांग्रेस ने पिछले विधानसभा के चुनावों में 10 मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव के लिए टिकट दिया था. 


कांग्रेस के 6 और बीजेपी के 0 मुस्लिम प्रत्याशी


यदि हम बात करें गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तो कांग्रेस के कुल उम्मीदवारों में से 6 प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय के हैं. दूसरी ओर इस बार भी बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. साल 1980 के बाद से गुजरात के  विधानसभा के क्षेत्रो में मुस्लिम प्रतिनिधित्व में तेजी के साथ गिरावट आई है. जबकि उस समय गुजरात में मुस्लिमों की आबादी 10 प्रतिशत थी.


1980 में कितने थे मुस्लिम प्रत्याशी


साल 1980 में एक दर्जन मुस्लिम उम्मीदवार जीते और विधानसभा में प्रवेश किया. गुजरात के तीन राज्यसभा के सांसद भी मुस्लिम से थे. विश्लेषकों का मानना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पूर्व सीएम माधवसंह सोलंकी ने अपने खाम चुनावी अंकगणित को सफलतापूर्वक पेश किया. हालांकि 1990 में तीन ही मुस्लिम उम्मीदवार जीते थे जबकि 11 प्रत्याशियों को टिकट दिया था. 


6 से ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशियों को नहीं मिला टिकट


2002 के बाद से कांग्रेस की ओर से कभी भी 6 से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया था.  जबकि 2012 में  केवल पांच मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा के चुनाव में उतरे थे. हालांकि 2017 में कांग्रेस के तीन मुस्लिम विधायक बने थे.  निम्नलिखित सूची के माध्यम से जानिए अब तक राज्य विधानसभा में अब तक कितने मुस्लिम उम्मीदवार रह चुके हैं. 


अहमद पटेल के बाद नहीं चुनकर आया गुजरात से कोई मुस्लिम सांसद, 84 में मिली थी जीत


अहमद पटेल तीन बार लोकसभा और पांच बार राज्यसभा सांसद रहे हैं, लेकिन एक बार भी मंत्री नहीं बने. दिलचस्प बात यह है कि गुजरात से लोकसभा पहुंचने वाले वो आखिरी मुस्लिम सांसद थे. अहमद पटेल भरूच से 1984 में तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीते थे और 1989 में बीजेपी से हारने के बाद उन्होंने राज्यसभा का रास्ता आख्तियार कर लिया. इसके बाद से 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन गुजरात में कोई दूसरा मुस्लिम सांसद लोकसभा नहीं पहुंचा सका.


राज्य विधानसभा में मुस्लिम प्रतिनिधित्व


1980 - 17 मुसलमान मैदान में जिसमें से 12 जीते


1985 - 11 मुस्लिम सीटों के लिए खड़े हुए तो 8 की जीत 


1990 - 11 मुसलमान मैदान में उतरे, 2 जीते


1995 - 1 ही  मुस्लिम प्रत्याशी उतरा और जीत भी हासिल की


1998- 9 मुसलमान चुनाव में खड़े हुए (जिसमें भाजपा का 1 हार गया), 5 जीत गए 


2002 - छह मुसलमान मैदान में उतरे, तीन जीते


2007 - छह मुसलमान खड़े हुए, पांच जीते 


2012- पांच मुसलमान खड़े हुए, दो जीते


2017 - छह मुसलमान खड़े हुए, तीन जीते


यह भी पढ़े: PM मोदी की रैली वाली जगह उड़ा रहे थे कैमरे लगे ड्रोन, गुजरात में तीन लोग गिरफ्तार