Gujarat Election: दूसरे चरण की 10 सीटें, जहां पर दांव पर लगी है दिग्गजों की प्रतिष्ठा, जानें क्या हैं समीकरण
Gujarat Election 2022: इन सीटों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल से लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी, अल्पेश ठाकोर मधु श्रीवास्तव आदि उम्मीदवार हैं.
![Gujarat Election: दूसरे चरण की 10 सीटें, जहां पर दांव पर लगी है दिग्गजों की प्रतिष्ठा, जानें क्या हैं समीकरण Gujarat Election 2022 10 VIP seats in Gujarat second phase where the prestige of veterans is at stake Gujarat Election: दूसरे चरण की 10 सीटें, जहां पर दांव पर लगी है दिग्गजों की प्रतिष्ठा, जानें क्या हैं समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/d32aa82f7dec489cc2a262278f6bf8091670206783144538_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे फेज के लिए 5 दिसंबर यानी आज मतदान डाले जाएंगे. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. इस चरण में गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभाओं पर मतदान होगा. लेकिन इस फेज में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 2017 के चुनाव में जहां उत्तर गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन मध्य गुजरात में बीजेपी मजबूत थी. माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा
इन सीटों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल से लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी, अल्पेश ठाकोर मधु श्रीवास्तव आदि उम्मीदवार हैं. आइए जनते हैं गुजरात की वो 10 विधानसभा सीटें कौन सी हैं जहां दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बता दें कि पहले फेज की वोटिंग 1 दिसंबर को हो चुकी है, जिसमें 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ था.
घाटलोडिया सीट
बीजेपी के लिए घाटलोडिया सीट सबसे अहम सीट है क्योंकि राज्य के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं. घाटलोडिया सीट गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में आती है. घाटलोडिया से इस चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद अमी याग्निक को मुकाबले में उतारा है, वहीं आम आदमी पार्टी ती तरफ से विजय पटेल ताल ठोंक रहे हैं. 2017 के चुनाव में यहां से पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल जीती थीं. इस बार घाटलोडिया सीट पर सबकी नजरें रहेंगी.
वडगाम सीट
बनासकांठा जिले की वडगाम सीट पर दलित युवा नेता जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के टिकट पर मौदान में हैं. जिग्नेश वडगाम से मौजूदा विधायक हैं. यहां बीजेपी से मणिलाल वाघेला और आम आदमी पार्टी से दलपत भाटिया ताल ठोंक रहे हैं.
मेहसाणा सीट
मेहसाणा सीट बीजेपी का गढ़ है, यहां पार्टी का साल 1990 से लगातार कब्जा है. मगर, इस बार के चुनाव में मेहसाणा सीट बीजेपी ने बड़ा बदलाव किया है, क्योंकि पार्टी ने पू्र्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल का टिकट काटकर मुकेश पटेल को मैदान नमें उतारा है. कांग्रेस ने बीजेपी का किला तोड़ने के लिए यहां से पी के पटेल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आप से भगत पटेल चुनाव लड़ रहे हैं.
वीरमगाम सीट
अहमदाबाद जिले की ही एक और सीट है वीरमगाम. यहां से बीजेपी से ज्यादा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की साख दांव पर है. हार्दिक पटेल हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं और बीजेपी ने उन्हें वीरमगाम सीट से उम्मीदवार बनाया है. वीरमगाम पर कांग्रेस ने मौजूदा विधायक लाखाभाई भरवाड़ को रिपीट किया है.
गांधीनगर दक्षिण सीट
गांधीनगर दक्षिण सीट साल 2008 में नए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. अस्तित्व में आने के बाद यहां दो बार चुनाव हुए और दोनों ही बार बीजेपी ने गांधीनगर दक्षिण सीट से जीत हासिल की. बीजेपी ने यहां से ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से डॉ. हिमांशु पटेल मैदान में हैं.
वाघोडिया सीट
वाघोडिया सीट वडोदरा जिले में आती है. वाघोडिया से बीजेपी ने अपने बाहुबली नेता मधु श्रावास्तव का टिकट काटकर अश्विन पटेल को उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद टिकट नहीं मिलने से मधु श्रावास्तव निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं. मधु श्रावास्तव वाघोडिया से 1995 से लगातार विधायक चुने गए हैं, वो अबतक 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. वाघोडिया से कांग्रेस के सत्यजीत गायकवाड़ प्रत्याशी हैं.
छोटा उदेपुर सीट
छोटा उदेपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और इसके लिए ही आरक्षित है. यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है, 2017 के चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मोहन सिंह राठवा जीते थे. लेकिन इस चुनाव में मोहन सिंह राठवा बीजेपी के साथ हैं और उनके बेटे को बीजेपी ने टिकट दिया है. कांग्रेस ने छोटा उदेपुर सीट से नगर पालिका अध्यक्ष संग्राम सिंह को मैदान में उतारा है.
गोधरा सीट
गोधरा गुजरात की सबसे हॉट सीट है. यहां से बीजेपी ने मौजूदा विधायक सी के राउलजी को उम्मीदवार बनाया है. राउलजी गोधरा से 5 बार विधायक रहे हैं, वो इस बार 6ठीं बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2017 के चुनाव में राउलजी मात्र 258 वोटों से जीते थे. कांग्रेस इस सीट से जीतते-जीतते रह गई थी, लेकिन इस बार पार्टी के हौसले बुलंद हैं. इसके अलावा गोधरा से एआईएमआईएम और आप ने भी अपना प्रत्याशी उतारे हैं जो निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.
नरोडा सीट
नरोडा विधानसभा सीट अहमदाबाद जिले में आती है. यह बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, जो 1990 से लगातार बीजेपी के कब्जे में है. डॉ पायल कुकराणी यहां ये बीजेपी की उम्मीदवार हैं. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की वजह से यह सीट एनसीपी के खाते में हैं और आप ने नरोडा सीटओम प्रकाश तिवारी को टिकट दिया है.
बायद सीट
बायद विधानसभा सीट अरवल्ली जिले में आती है, जो कांग्रेस का मजबूत गढ़ मानी जाती है. कांग्रेस ने इस बार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने बायद से भीखीबेन परमार को टिकट दिया है और आप ने चुन्नीभाई पटेल को प्रत्याशी बनाया है. शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला की वजह से यह सीट चर्चा में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)