Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में कई 'बंदूकधारी उम्मीदवार' मैदान हैं. हाल ही में वाघोडिया से छह बार के विधायक रहे मधु श्रीवास्तव को एक जनसभा में धमकr देते हुए कहा था, "अगर कोई मेरे किसी भी कार्यकर्ता का कॉलर पकड़ता है, तो मैं उसके घर जाकर गोली मारूंगा." आपको बता दें कि मधु श्रीवास्तव के पास वेब्ले स्कॉट की रिवॉल्वर है. 


गुजरात विधानसभा चुनाव में 13 ऐसे प्रत्याशी हैं जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं. टीओआई की खबर के मुताबिक, इसमें से सबसे ज्यादा बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस लिस्ट में बीजेपी से छह, कांग्रेस से पांच, आम आदमी पार्टी से एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार है. मधु श्रीवास्तव को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया तो वह वाघोडिया से निर्दलीय उम्मीदवार तौर पर ताल ठोक रहे हैं. वाघोडिया से बीजेपी के अश्विन पटेल को उम्मीदवार बनाया है. अश्विन पटेल के पास भी 12 बोर सिंगल बैरल की बंदूक है. 


बीजेपी उम्मीदवार के पास 6 बोर की रिवाल्वर 
लाइसेंसी बंदूक रखने वाले अन्य वर्तमान विधायकों में जो इस बार चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें धानेरा से कांग्रेस उम्मीदवार नथाभाई पटेल, राधनपुर से रघु देसाई, डांग और निकोल से बीजेपी उम्मीदवार विजय पटेल और जगदीश पंचाल शामिल हैं. धानेरा में बीजेपी और कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार हथियार धारक हैं. 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के नथाभाई पटेल ने बीजेपी के मावजी देसाई को 2,093 वोटों के अंतर से हराया था. इस बार बीजेपी ने देसाई का टिकट काट दिया है जिसके बाद वो निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं. लेकिन यहां से बीजेपी ने भगवान पटेल को उम्मीदवार बनाया है, जिनके पास 6 बोर की रिवाल्वर है.


आप उम्मीदवार के पास भी हथियार 
वहीं, थराद सीट से बीजेपी ने लाइसेंसी रिवाल्वर धारी शंकर चौधरी को टिकट दिया है. 2017 के चुनाव में वे जेनीबेन ठाकोर के खिलाफ वाव सीट से चुनाव हार गए थे. थराद के बीजेपी विधायक परबत पटेल के 2019 में बनासकांठा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के गुलाब सिंह राजपूत जीत गए थे. तखत सिंह सोलंकी शेहरा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. सोलंकी के पास 0.32 इंच एमके-3 की रिवॉल्वर है.


ये प्रत्याशी भी लिस्ट में
इसी तरह से डीसा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय रबारी के पास पिस्तौल है. राधनपुर के कांग्रेस उम्मीदवार रघु देसाई, जिनके पास 5 लाख रुपये की वेब्ले स्कॉट रिवाल्वर है. बीजेपी के इस बार के प्रत्याशी जगदीश पंचाल जोकि, सड़क और भवन राज्य मंत्री भी हैं, उनके पास रिवाल्वर है. लाइसेंसी बंदूक रखने वाले अन्य उम्मीदवारों में अकोटा से बीजेपी उम्मीदवार चैतन्य देसाई, बोटाड से कांग्रेस के मनहर पटेल और डभोई से कांग्रेस उम्मीदवार बालकृष्ण पटेल शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: रवींद्र जडेजा के पिता कांग्रेस उम्मीदवार के लिए मांग रहे वोट, बोले- 'छोटे भाई जैसा'