Gujarat Election 2022: दूसरे चरण में 14,975 बूथ, 1.13 लाख चुनाव आयोग के कर्मचारी, 2.51 करोड़ मतदाता, यहां जानिए एक-एक डिटेल
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण का मतदान अब से कुछ ही मिनट बाद शुरू होने वाला है. सभी मतदाता कुल 14 हजार 975 बूथ पर अपना मतदान करेंगें.
Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बस कुछ ही देर बाद शुरू होने वाला है. आज 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह 8:00 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. दूसरे चरण में 14 मध्य और उत्तरी जिलों किसी पर शामिल है दूसरे चरण में जिन 93 सीटों पर मतदान होगा उसमें सभी 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार अपनी किस्मत का फैसला करवाएंगे. हालांकि दूसरे चरण के मतदान में 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.
इतने मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव
गुजरात के दूसरे चरण की 93 सीटों के मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कुल 14,975 पोलिंग बूथ बनाए हैं जिस पर मतदाता अपना मतदान दर्ज करेंगे. पोलिंग बूथ के लिए चुनाव आयोग ने 1.13 लाख चुनाव कर्मियों को लगाया गया है. दूसरे चरण के 833 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए 2.5 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. चुनाव आयोग के अनुसार 2.5 करोड़ लोगों में से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं शामिल है. चुनाव आयोग के अनुसार सभी मतदाताओं में से 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.96 लाख मतदाता भी है.
जाने किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की 93 सीटों पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 93 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारे हैं लेकिन वहीं कांग्रेस पार्टी ने केवल 90 सीटों पर है अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस की गठबंधन की पार्टी एनसीपी ने केवल 2 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों को उतारा है. यदि बात करें अन्य पार्टियों की तो भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया है तो वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी ने केवल 44 उम्मीदवारों को दूसरे चरण के चुनाव के लिए टिकट दिया है.
दूसरे चरण का मतदान अहमदाबाद वडोदरा गांधीनगर और अन्य जिलों को कवर करेगा. दूसरे चरण के कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (अहमदाबाद जिला), घाटलोडिया, वीरमगाम सीट जहां से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकुर भगवा पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं शामिल है.