Gujarat Election 2022: आज भारत की समूची राजनीति नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द धूम रही है. हालांकि वक्त के साथ राजनीति बदलती रहती है, लेकिन फिलहाल भारत की राजनीति में नरेंद्र मोदी का वक्त चल रहा है. 21 साल पहले 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. इस साल 7 अक्टूबर 2022 को संवैधानिक पदों पर आसीन रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीति में 21 साल पूरे हो गए हैं.


3,100 दिन से प्रधानमंत्री के पद पर मोदी
नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 12 सालों से ज्यादा समय तक रहे थे. वो राज्य के सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री भी हैं. उनके सीएम का टर्म चार बार रहा. लेकिन साल 2014 में, नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने. वहीं, एक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के सभी कार्यकाल को मिला दें तो यह भारत में निर्वाचित सरकार के सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले प्रमुखों में से एक हैं. पीएम मोदी अबतक 7,710 दिनों तक एक निर्वाचित सरकार के प्रमुख का पद संभाल चुके हैं और अभी उनके प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूरा होने में समय बचा है. इसमें से गुजरात के सीएम के रूप में पीएम मोदी ने 4,610 दिन तो वहीं वो 3,100 दिन से प्रधानमंत्री के पद पर हैं.


नेहरू से काफी पीछे मोदी
प्रधानमंत्री के रूप में, नरेंद्र मोदी के कार्यकाल से केवल पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह आगे हैं. जवाहरलाल नेहरू का कार्यकाल सबसे ज्यादा 6,130 दिन, इंदिरा गांधी 5,829 दिन और मनमोहन सिंह 3,656 दिनों तक का है. बता दें कि पीएम मोदी का वर्तमान कार्यकाल 29 मई, 2024 को समाप्त होगा, लेकिन तब तक वह प्रधानमंत्री के तौर पर दिनों के मामले में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे. वहीं, नेहरू और इंदिरा गांधी से आगे निकलने के लिए, पीएम मोदी को साल 2031 तक सत्ता में रहना होगा.


इंदिरा और मनमोहन से आगे मोदी
हालांकि, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह की तुलना में, पीएम मोदी आजतक कभी कोई चुनाव नहीं हारे हैं. इस मामले में वह भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के बराबर हैं, क्योंकि नेहरू भी कभी चुनाव नहीं हारे थे. 1977 में इंदिरा गांधी लोकसभा का चुनाव हार गईं थीं. जबकि मनमोहन सिंह 1999 में दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव हारे थे. लेकिन नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सभी विधानसभा चुनाव या उपचुनाव जीते और 2014 और 2019 में दो लोकसभा चुनाव भी जीते.


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: दो कमरों का मकान, बाहर एक सामान्य बाथरूम जिसमें नल तक नहीं था, जानिए सौराष्ट्र के उस CM की कहानी जो अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं