Gujarat Election 2022: एक दिन में बीजेपी की 89 रैलियां, शुक्रवार को चुनावी रण में होंगे जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ समेत ये दिग्गज
Gujarat Elections News: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. पार्टी ने इस बार के चुनाव मेंं कई बड़े नेताओं के टिकट भी काट दिए हैं.
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार (18 नवंबर) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री गुजरात की 89 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 89 विधानसभा सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान भी गुजरात में कल तीन से चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
बीजेपी ने अपनाई आक्रामक नीति
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नवसारी, अंकलेश्वर और राजकोट पूर्व में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 3 रैली, नरेन्द्र सिंह तोमर और अनुराग ठाकुर चार-चार रैलियों को संबोधित करेंगे.
कई बड़े नेता करेंगे गुजरात में रैली
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री वी के सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई केंद्रीय मंत्री भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे. गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इस चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के इलाकों में मतदान होगा. दूसरे चरण में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर मतदान होगा.
साल 1995 से सत्ता में है बीजेपी
बीजेपी 1995 से लगातार छह विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर चुकी है. पार्टी इस राज्य में जीत के सिलसिले को बनाए रखना चाहती है. इसके लिए अपनी सारी ताकत भी इस चुनाव में झोंक दी है. आम तौर पर गुजरात में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होता आया है, लेकिन इस इस बार आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंककर चुनाव को दिलचस्प और त्रिकोणीय बना दिया है.
Election 2022 LIVE: अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर दक्षिण सीट से अपना नामांकन भरा